केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, हालांकि पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब पूछताछ कर रही है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, हालांकि पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब पूछताछ कर रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Govt file 3

Nitin Gadkari: (ANI)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. धमकी भरा कॉल पुलिस कंट्रोल रूम में आई थी.  

Advertisment

अब ये खबर भी पढ़ें- CM Yogi Death Threat: सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, चौंकाने वाली वजह उड़ा देगा होश

अब जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह 8.46 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर एक कॉल आया. कॉलर ने नितिन गडकरी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी. धमकी मिलते ही पुलिस ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. कंट्रोल रूम को मिली धमकी के बाद प्रताप नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस और डॉग स्काव्ड की टीम ने गडकरी के आवास पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया.

अब ये खबर भी पढ़ें- Rajasthan CM Death Threat: जेल में बंद पोक्सो के आरोपी ने CM भजनलाल शर्मा को दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार

नागपुर का ही रहने वाला है धमकी देने वाला आरोपी

जांच शुरू होने के कुछ घंटो बाद गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी देने वाल शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम उमेश विष्णु राउत है. राउत मेडिकल चौक स्थित देसी शराब की दुकान पर काम करता था. पुलिस ने उसे नागपुर के बीमा दवाखान के पास से गिरफ्तार किया है. 

अब ये खबर भी पढ़ें- Bihar Crime: ‘हैलो सर, मैं 24 घंटे के अंदर मार दूंगा, मजाक नहीं कर रहा’, सम्राट चौधरी को जान से मारने की मिली धमकी

अभी नागपुर में ही हैं केंद्रीय मंत्री गडकरी

बता दें, नितिन गडकरी अभी नागपुर में ही हैं. पुलिस अब गिरफ्तार हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है और केस की हर एंगल से जांच होगी. 

अब ये खबर भी पढ़ें- US: डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी, आरोपी ने कहा- मैंने मजाक किया; जानें अब क्या होगा?

 

mumbai Nitin Gadkari
      
Advertisment