US: डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी, आरोपी ने कहा- मैंने मजाक किया; जानें अब क्या होगा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े जाने पर उसने कहा- मैं तो बस मजाक कर रहा था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump (File)

दुनिया के सबसे ताकतवार शख्य यानी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. एफबीआई से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी की गई है. आरोपी ने सोशल मीडिया में धमकी भरे कई पोस्ट किए हुए थे, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को भी मारने के लिए कहा था.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम शैनन एटकिंस है. वह फ्लोरिडा का रहना वाला है. उसकी उम्र 46 साल है. एटकिंस ने फेसबुक पर ट्रंप के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले पोस्ट किया था, जिसमें उसने कहा था- अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक गोली चलाने की जरुरत है. इसी पोस्ट के कारण उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार रात एटकिंस को फ्लोरिडा के पाम बीच में ट्रैक किया गया था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से कोकीन के तीन बैग बरामद हुए थे. 

एफबीआई-सीक्रेट सर्विसेज हाई अलर्ट पर

सीक्रेट सर्विसेज और एफबीआई के लिए ये मामला खास तौर पर संवेदनशील है. पिछले साल भी डोनाल्ड ट्रंप को मारने की दो बार कोशिश हुई थी. एफबीआई और सीक्रेट सर्विसेज इसी वजह से हाई अलर्ट पर है. 

मैं तो बस मजाक कर रहा था- एटकिंस

एटकिंस ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर कहा कि वह मजाक कर रहा था. आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया था, जिसमें उसने कहा था कि इतिहास खुद को दोहराता है और हमारे यहां वर्षों से कोई हत्या नहीं हुई है. मामले में वेस्ट पाम बीच के पुलिस प्रमुख टोनी अराउजो ने कहा कि ये कोई मजाक नहीं है. आज के दौर में ऐसी बातें करना खतरनाक हो सकता है. 

अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने कोरोना को लेकर चीन को घेरा, ड्रैगन ने बताया बड़ी साजिश

आरोपी ने किया दूसरी डिग्री का अपराध

एटकिंस पर ड्रग रखने का भी आरोप है. उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन आरोप को दूसरी डिग्री का आरोप माना जा रहा है. एटकिंस पर संघीय आरोप लगाए जाएंगे या फिर नहीं, अब ये तो सीक्रेट सर्विसेज को ही तय करना है. 

अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- अमेरिकी विमानों को नहीं दी प्रवेश की इजाजत तो ट्रंप ने की कोलंबिया पर सख्ती, लगाया 25 फीसदी आपातकालीन टैरिफ

Donald Trump America US
      
Advertisment