Bihar Crime: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. बिहार की राजनीतिक में भाजपा वाली एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला होने वाला है. हालांकि, इस बार चुनाव में प्रशांत किशोर की एंट्री ने चुनाव को और रोचक बना दिया है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में जोर लगा रखा है. हर कोई चुनाव का रुख अपनी ओर करने के लिए काम कर रहे हैं.
बिहार और बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: SIR मुद्दे पर चिराग पासवान का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, कहा- सबूत है तो दिखाएं
Bihar Crime: व्हाट्सऐप पर दी गई जान से मारने की धमकी
इस बीच, बिहार के डिप्टी सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी एक अज्ञात नंबर से उनके एक कार्यकर्ता के व्हाट्सएप पर भेजी गई है. धमकी देने वाले शख्स ने मैसेज में लिखा है कि हैलो सर 24 घंटे के अंदर मैं सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा. सच बोल रहा हूं. मैसेज मिलने के बाद समर्थक ने सीधा पुलिस ने मामले की शिकायत की. पुलिस अब व्हाट्सऐप की जांच कर रही है और ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.
बिहार और बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव को दे दिया ओपन चैलेंज, ये है पूरा मामला
बिहार और बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने निकाली बंपर भर्ती, सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका
बिहार और बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बांग्लादेश-म्यांमार के लोग वोटर लिस्ट में नाम डलवाने की कर रहे हैं कोशिश, SIR अभियान से सामने आई चौंकाने वाली जानकारी