Rajasthan CM Death Threat: राजस्थान के एक कैदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी राजस्थान के दौसा जिले की जेल में बंद है. पुलिस ने आरोपी के पास से फोन बरामद कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें, आरोपी पोक्सो के केस में जेल में बंद है.
जानें कैसे गिरफ्तार हुआ आरोपी
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आता है. पुलिस ने कॉल उठाकर हैलो बोला तो सामने वाले शख्स ने धमकी दी कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मार दिया जाएगा. मामले की गंभीरता देख पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. फोन की लोकेशन ट्रेस की तो वह दौसा स्थित सालावास जेल की निकली. पुलिस कंट्रोल रूम ने दौसा पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत इसकी जानकारी दी.
मामला सीएम से जुड़ा हुआ था तो चार थानों के पुलिस बल के साथ बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. 100 से अधिक जवानों ने चार घंटे तक सर्चिंग की. पुलिस ने जेल में तलाशी अभियान चलाया और फोन बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि सुबह तीन बजे से लेकर सात बजे तक यानी चार घंटे जेल में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद फोन और आरोपी को पकड़ा जा सका.
पुलिस विभिन्न एंगलों से कर रही है जांच
मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स पोक्सो एक्ट में सजा काट रहा है. आरोपी का नाम रिंकू रडवा है. आरोपी को डिटेन कर लिया गया है. रिंकू साल 2022 से जेल में बंद है. रिंकू के पास जेल में फोन कहां से पहुंचा और उसने सीएम को जान से मारने की धमकी क्यों दी. पुलिस हर एंगल की तलाश कर रही है.
पहले भी मिल चुकी है धमकियां
बता दें, सीएम भजनलाल शर्मा को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. पिछले साल भी दौसा की जेल में बंद आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करके उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग का रहने वाला था. उसका नाम निमो था.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025: हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली, 1.25 लाख नौकरियों समेत राजस्थान के बजट में की गईं ये घोषणाएं