Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार का दूसरे बजट बुधवार को पेश किया गया. राज्य की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य की जीडीपी में 2025-26 19.89 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में विकास की गति को हर साल बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में राज्य के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. जिनका लाभ राज्य के हर वर्ग को मिलेगा.
1.25 लाख नौकरियों का किया एलान
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान के बजट में युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की. जिसके तहत राज्य में 1.25 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जबकि अब लोगों को 150 यूनिट बिजली हर महीने फ्री मिलेगी, जो पहले 100 यूनिट थी. इसके साथ ही दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी शुरू करने का भी एलान किया. इसके साथ ही राज्य में 1000 ट्यूबवेल और 1500 हेड पंप लगाने की भी घोषणा की गई. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने समर कंटीन्जेंसीज के लिए 182 करोड़ रुपये का खास प्रावधान करने का एलान किया है. जिससे गर्मियों में पानी का इंतजाम हो सकेगा.
राजस्थान के बजट में किए गए ये बड़े एलान
राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए तकनीकी संविदा कर्मचारियों और अधिकारियों का अलग से कैडर बनाते का एलान करते हुए 1050 पदों पर भर्ती की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार ने आने वाले सालों में 50 हजार नए कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके साथ ही फ्री बिजली को 100 यूनिट से बढ़कर 150 यूनिट प्रतिमाह करने का एलान किया.
सोलर प्लांट और विकास कार्यों की घोषणा
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में सामुदायिक सोलर प्लांट लगाने का भी एलान किया. इसके साथ ही रोड नेटवर्क की स्थित सुधारने के लिए अतिरिक्त बजट देने का भी एलान किया. इसके अलावा राज्य की सभी विधानसभाओं में 10 करोड़ रूपए से विकास कार्य करने की घोषणा की. वित्त मंत्री ने मरूस्थलीय क्षेत्र के लिए 15 करोड़ का ख़ास प्रावधान करने का एलान किया है. वहीं राज्य के 15 शहरों में रिंग रोड के निर्माण कराने का एलान किया. वित्तमंत्री ने बताया कि डीपीआर के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया. राज्य में 575 करोड रुपए की लागत से जयपुर जोधपुर और कोटा की सेक्टर रोडो का विकास किया जाएगा.