CM Yogi Death Threat: सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, चौंकाने वाली वजह उड़ा देगा होश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. गोरखपुर पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है. एसीपी ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Yogi Adityanath

CM yogi (File Image)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई में पकड़ाई फातिमा खान के पोस्ट को गोरखपुर के रहने वाले एक लड़के ने रिपोस्ट किया था. उत्तर प्रदेश पुलिस को एक संस्था ने इसकी जानकारी दी. घटना पर गोरखपुर पुलिस हरकत में आ गई. उन्होंने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है. आरोपी पिपराइच का रहवासी है, वह मुंबई में सिलाई का काम करता है. 

Advertisment

यह है पूरा मामला

एक्स पर मुंबई की फातिमा ने सीएम योगी को हत्या की धमकी दी थी. पुलिस ने रविवार को फातिमा को हिरासत में लिया था. जांच में पता चला कि वह मानसिक बीमार है. फातिमा के पोस्ट को गोरखपुर के रियाजुल हक अंसारी नाम के युवक ने एक्स पर शेयर करते हुए धमकी लिखी थी. एक्स पर रियाजुल ने सैफ अंसारी के नाम से अकाउंट बनाया है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- UP में भी कोलकाता जैसा मामला: नाइट शिफ्ट कर रही ट्रेनी के मुंह में रुई ठूंसकर किया रेप, जान से मारने की धमकी दी

वायस ऑफ हिंदूज नाम की संस्था ने की शिकायत

मामले में वायस ऑफ हिंदूज नाम की संस्था ने सैफ की पुलिस से शिकायत की थी. सैफ को संस्था ने आतंकवादी बताते हुए कहा था कि वह गोरखपुर का रहने वाला है. अधिकारियों से निर्देश मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने सैफ के अकाउंट को सबसे पहले ब्लॉक किया फिर जांच शुरू कर दी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Canada Hindu Temple Attack: कनाडा पर बरसे जयशंकर, हिंदुओं और मंदिरों पर हुए हमलों की कड़ी आलोचना की

आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने मामले में बताया कि मामला उनकी जानकारी में हैं. साइबर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम धमकी देने वाले आरोपी की जानकारी जुटा रही है. लड़का गोरखपुर जिले के ही पिपराइच का रहने वाला है. वह मुंबई में सिलाई का काम करता है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उप चुनाव की बदली तारीख, अब इस दिन होगी वोटिंग; यह है वजह

CM Yogi death threat CM Yogi
      
Advertisment