Maharashtra: बुधवार को एक और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, एशिया के सबसे बड़े विमानन केंद्रों में से एक

Maharashtra: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा खुलने वाला है. प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी आठ अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर…

Maharashtra: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा खुलने वाला है. प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी आठ अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Modi File

PM Modi (File)

Maharashtra: मुंबई को एक और एयरपोर्ट मिलने वाला है. नवी मुंबई में नए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन होने वाला है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ अक्टूबर को नवी मंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे. हवाईअड्डे को 30 सितंबर को विमानन सुरक्षा नियामक यानी डीजीसीए से हवाईअड्डे का लाइसेंस मिला था. 

Advertisment

हवाईअड्डे में 74 फीसद हिस्सेदारी अडाणी ग्रुप के पास

ये परियोजना नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे द्वारा कई चरणों में विकसित हो रही है. हवाईअड्डे में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी अडाणी समूह के पास है तो 26 प्रतिशत हिस्सेदारी महाराष्ट्र सरकार के भूमि विकास प्राधिकरण सिडको के पास है. 

महाराष्ट्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ को दफनाने की धमकी देने वाला मौलाना गिरफ्तार, बेल मिलते ही देशभर में फूटा गुस्सा

2.40 बजे पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

सिडको के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने शनिवार को एक ब्रीफिंग की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर दोपहर 2.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. दिंसबर से इसका परिचालन शुरू होगा. 

महाराष्ट्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Maharashtra News: अहिल्यानगर में ‘आई लव मोहम्मद’ रंगोली पर मचा बवाल, पुलिस ने संभाली स्थिति, 30 गिरफ्तार

एशिया सबसे बड़े हवाईअड्डों में से एक

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा हवाईअड्डा होगा. इस हवाईअड्डे का कोड एनएमआई है. पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बाद ये हवाईअड्डा हर साल नौ करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा. साथ ही ये 3.2 एमएमटी कार्गो का प्रबंधन करने में सक्षम होगा. ये विशेषताएं नवी मुंबई एयरपोर्ट को एशिया के सबसे बड़े विमानन केंद्रों में से एक बन जाएगा.  

महाराष्ट्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Maharashtra Rain: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

महाराष्ट्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- मुंबई में पोस्टर वॉर: ‘I Love Mohammad’ के जवाब में गूंजा ‘I Love Shri Ram – I Love Mahadev’

maharashtra
Advertisment