/newsnation/media/media_files/2025/09/28/maharashtra-rain-alert-2025-09-28-09-20-44.jpg)
महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)
Maharashtra Rain: देश के उत्तरी भार से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन दक्षिण के कई राज्यों में अभी भी मानसून भारी तबाही मच रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके लिए विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मुंबई और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने 30 सितंबर तक हाई अलर्ट जारी किया है.
महाराष्ट्र के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अगले तीन दिनों तक मुंबई के साथ-साथ उसके आसपास के जिलों पालघर, ठाणे, रत्नागिरी और रायगढ़ में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही सिंधुदुर्ग और नासिक के घाट क्षेत्रों में भी भारी बारिश की आशंका है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में कोंकण बेल्ट और उससे सटे हुए उत्तरी महाराष्ट्र में अत्यधिक खराब मौसम का सामना करना पड़ सकता है, वहीं राज्य के अन्य इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में हल्की बारिश हो सकती है.
जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश
आईएमडी के पूर्वानुमान के बाद राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) ने राज्य के सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सरकार ने कुछ जोखिमों के प्रति लोगों को आगाह किया है. राज्य सरकार ने कहा है कि बई और कोंकण जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा है. वहीं घाट क्षेत्रों में भूस्खलन और कुछ इलकों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है. इसके साथ ही अधिकारियों को 30 सितंबर तक हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के संभावित इलाकों में जरूरी कदम उठाएं.
ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Stampede: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, विजय से भी हो सकती है पूछताछ
ये भी पढ़ें: 'बड़े अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हमलों के तार उसी एक देश से जुड़े हैं', जयशंकर ने UNGA में पाकिस्तान को दिखाया आईना