मुंबई में पोस्टर वॉर: ‘I Love Mohammad’ के जवाब में गूंजा ‘I Love Shri Ram – I Love Mahadev’

अंधेरी, जोगेश्वरी, विक्रोली और मालाड जैसे इलाकों में हिंदू संगठनों ने इसका जवाब “I Love Shri Ram” और “I Love Mahadev” पोस्टरों से दिया है. संगठनों का आरोप है कि इस पूरे विवाद को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हो रही है.

अंधेरी, जोगेश्वरी, विक्रोली और मालाड जैसे इलाकों में हिंदू संगठनों ने इसका जवाब “I Love Shri Ram” और “I Love Mahadev” पोस्टरों से दिया है. संगठनों का आरोप है कि इस पूरे विवाद को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हो रही है.

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
Poster war in mumbai

Poster war in Mumbai: मुंबई की सड़कों पर पोस्टर वॉर तेज हो गया है.  उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ “I Love Mohammad” पोस्टर विवाद अब मायानगरी तक पहुंच गया है. अंधेरी, जोगेश्वरी, विक्रोली और मालाड जैसे इलाकों में हिंदू संगठनों ने इसका जवाब “I Love Shri Ram” और “I Love Mahadev” पोस्टरों से दिया है. संगठनों का आरोप है कि इस पूरे विवाद को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हो रही है ताकि नवरात्र जैसे पावन पर्व पर तनाव फैलाया जा सके. उनका कहना है कि हमें मोहम्मद नाम से एतराज नहीं, लेकिन इसके पीछे जो साज़िश रची जा रही है, उसकी बू हर हिंदू को साफ़-साफ़ महसूस हो रही है.

Advertisment

हिंदू संगठनों का पलटवार

हिंदू संगठनों का आरोप है कि कुछ ताक़तें मुस्लिम समुदाय को भड़का कर त्योहारों के बीच में अड़चनें पैदा करने की फिराक़ में हैं. उनका कहना है कि ये सब कुछ सोची-समझी योजना के तहत हो रहा है, ताकि हिंदुओं की आस्था और उत्सवों को निशाना बनाया जा सके. बयान में कहा गया है – “हमने ‘I Love Shri Ram’ और ‘I Love Mahadev’ के पोस्टर इसलिए लगाए हैं ताकि कट्टर जिहादी मानसिकता को करारा जवाब मिल सके और हिंदू समाज एकजुट हो.” संगठनों का कहना है कि ये कोई धार्मिक विरोध नहीं है बल्कि साज़िश करने वालों को आईना दिखाने की रणनीति है.

FIR पर भड़के इमाम

दूसरी ओर, मुंबई के मालवानी इलाके में इमामों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस स्टेशन पहुँचा और कानपुर की कार्रवाई के खिलाफ़ पत्र सौंपा. उनका आरोप है कि “I Love Mohammad” पोस्टर लगाने पर बेवजह एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि कानपुर पुलिस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मामला सीधे पोस्टरों का नहीं बल्कि टेंट और विवादित व्यवस्थाओं से जुड़े आरोपों का था. बावजूद इसके, विवाद अब मुंबई तक पहुंच चुका है और मालवानी समेत कई मुस्लिम बहुल इलाकों में हलचल तेज़ हो गई है. वहीं हिंदू संगठनों का कहना है कि “इन भाईजानों का हमारे पंडालों में कोई काम नहीं है.”

गरबा पंडालों में I Love Mahadev

अब यह विवाद गरबा पंडालों तक भी पहुंच गया है. नवरात्र के दौरान गरबा शुरू होने से पहले कई पंडालों में लोग “I Love Mahadev” के पोस्टर हाथों में लेकर दिखाई दिए. हिंदू संगठनों ने साफ कहा है कि “हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा के नाम पर जो भी छलावा या साज़िश की जाएगी, उसका करारा जवाब मिलेगा.” देवा भाऊ के महाराष्ट्र में चेतावनी दी गई है – “कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे, वरना नवरात्र के माहौल में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.” इस तरह “I Love Mohammad” से शुरू हुआ मामला अब सीधे हिंदू-मुस्लिम टकराव की शक्ल लेता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें - 'तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे', बिहार और पोस्टर वॉर का पुराना है इतिहास

MAHARASHTRA NEWS poster war in mumai i love mahadev poster war
Advertisment