योगी आदित्यनाथ को दफनाने की धमकी देने वाला मौलाना गिरफ्तार, बेल मिलते ही देशभर में फूटा गुस्सा

Maharashtra News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले महाराष्ट्र के बीड में एक मौलाना को गिरफ्तारी के बाद बेल मिल गई. इसके बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा.

Maharashtra News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले महाराष्ट्र के बीड में एक मौलाना को गिरफ्तारी के बाद बेल मिल गई. इसके बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा.

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
Maharashtra maulana

सीएम योगी को धमकी देने वाले मौलाना को मिली बेल तो फूटा लोगों का गुस्सा

Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले के माजलगांव में आयोजित 'आई लव मोहम्मद' कार्यक्रम में मौलाना अश्फाक निसार शेख ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दफनाने की धमकी देकर देशभर में हलचल मचा दी. मौलाना ने मंच से भड़काऊ अंदाज़ में कहा, 'तेरे में हिम्मत है तो माजलगाव में आकर ‘आई लव’ बैनर हटाकर दिखा. मुस्तफा मस्जिद के सामने उस टकले को चैलेंज करता हूंं, यहां तुझे दफना दिया जाएगा.” यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल खड़ा हो गया और पुलिस हरकत में आ गई.

Advertisment

FIR, गिरफ्तारी और फिर जमानत, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद बीड पुलिस ने मौलाना अश्फाक निसार शेख और कार्यक्रम के आयोजक रफीक तांबोली पर FIR दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश भी किया, लेकिन सभी आरोप जमानती होने के कारण मौलाना को जमानत मिल गई. अदालत से राहत मिलते ही माहौल और गरमा गया. लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि इतनी गंभीर धमकी देने वाले मौलाना को इतनी आसानी से बेल कैसे मिल सकती है? इस पूरे घटनाक्रम ने कानून-व्यवस्था पर भी बहस छेड़ दी है.

हिंदू संगठनों का हल्ला

मौलाना के विवादित भाषण के बाद पूरे देश में हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है. संगठनों ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि मौलाना पर कठोर कार्रवाई हो, वरना विरोध तेज किया जाएगा. नवरात्रि के मौके पर हिंदू संगठनों ने ‘I Love Mahadev’ पोस्टर्स लगाकर इस बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि योगी आदित्यनाथ आज देशभर के हिंदुओं के आदर्श और “पोस्टर बॉय” हैं. उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार सख़्त कदम नहीं उठाती तो विरोध आंदोलन और उग्र हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'एक भी बच न जाए', I Love Muhammad विवाद के बीच बोले सीएम योगी; अब तक 12 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Bareilly Violence: बरेली हिंसी का आरोपी मौलाना तौकीर रजा पुलिस की हिरासत में, सैकड़ों लोगों के खिलाफ FIR

Yogi Adityanath CM Yogi CM Yogi Adityanath Maharashtra News in hindi
Advertisment