Maharashtra News: अहिल्यानगर में ‘आई लव मोहम्मद’ रंगोली पर मचा बवाल, पुलिस ने संभाली स्थिति, 30 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में नवरात्रि के दौरान ‘आई लव मोहम्मद’ रंगोली पर विवाद खड़ा हो गया. मुस्लिम समुदाय ने इसे पैगंबर का अपमान मानते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जो हिंसक हो गया.

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में नवरात्रि के दौरान ‘आई लव मोहम्मद’ रंगोली पर विवाद खड़ा हो गया. मुस्लिम समुदाय ने इसे पैगंबर का अपमान मानते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जो हिंसक हो गया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Maharashtra News

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में नवरात्रि उत्सव के दौरान एक रंगोली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. दरअसल, सड़क पर बनाई गई एक रंगोली में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा गया था. इसे देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग आहत हो गए और उन्होंने इसे पैगंबर मोहम्मद का अपमान माना. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग कोतवाली और तोफखाना पुलिस स्टेशन के बाहर जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

Advertisment

प्रदर्शन के दौरान माहौल बिगड़ने लगा और कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी भी शुरू कर दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना में पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, रंगोली बनाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मुख्यमंत्री का बयान- ‘साजिश की जांच होगी’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि यह देखना जरूरी है कि कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भी ऐसे ही ध्रुवीकरण के प्रयास हुए थे. हर किसी को अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन करने का अधिकार है, लेकिन समाज में तनाव फैलाना गलत है.

पुलिस का अलर्ट, अफवाहों से बचने की अपील

अहिल्यानगर पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है. शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. बावजूद इसके कुछ अराजक तत्वों ने हंगामा करने की कोशिश की.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में देशभर में ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’ लिखे पोस्टर्स और नारों को लेकर विवाद बढ़ा है. कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतरकर इसका विरोध कर रहे हैं. अहिल्यानगर की यह घटना उसी बहस का हिस्सा मानी जा रही है.

फिलहाल, पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मुंबई में पोस्टर वॉर: ‘I Love Mohammad’ के जवाब में गूंजा ‘I Love Shri Ram – I Love Mahadev’

Crime news I Love Muhammad vs I Love Mahadev MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi
Advertisment