Mumbai News: रंगे हाथों पकड़ा रिश्वखोर स्टेशन मास्टर, सीबीआई के ट्रैप में फंसकर हो गया गिरफ्तार

Mumbai Bribe Case: मुंबई के मुलुंद रेलवे स्टेशन के एक स्टेशन मास्टर को रिश्वतखोरी करते रंगे हाथों सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस मामले को लेकर अभी अग्रिम जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें और कितने अधिकारी लिप्त हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CBI Action against station master

CBI Photograph: (Social)

Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. यहां मुलुंड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर लक्ष्मण दास को रंगे हाथों 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने स्टेशन पर पार्किंग संचालन करने वाले ठेकेदार से हर महीने रिश्वत की डिमांड रखी थी.  

Advertisment

ऐसे पकड़े गये रिश्वतखोर स्टेशन मास्टर

दरअसल, सीबीआई ने इस मामले में एक्शन लेते हुए एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें कहा गया था कि स्टेशन मास्टर लक्ष्मण दास फरवरी 2025 से शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये प्रति माह की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि अगर ठेकेदार यह रकम देता है, तो वह उसके खिलाफ आने वाली शिकायतों को दबा दिया जाएगा और उसका काम बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Mumbai Fraud Case: मुंबई में सामने आया 76 लाख का फ्रॉड, 15 लोगों को बनाया शिकार, आप भी रहें सावधान

लगा ये गंभीर आरोप

इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से मना कर दिया तो स्टेशन मास्टर ने उस पर दो बार अनुचित जुर्माना लगा दिया और उसे परेशान करने लगे. आखिरकार, बातचीत के बाद रिश्वत की राशि 9,000 रुपये तय की गई.

यह भी पढ़ें: Mumbai Crime: डेढ़ माह के बच्चे के अपरहण मामले में 4 गिरफ्तार, आरोपियों 5 ने लाख में बेचने का बनाया था प्लान

सीबीआई ने बिछाया ट्रैप

सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में ट्रैप बिछाया और स्टेशन मास्टर को स्टेशन पर ही एक स्वीपर के जरिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. सीबीआई ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस पूरे भ्रष्टचार मामले में कोई अन्य अधिकारी तो शामिल है या नहीं. 

यह भी पढ़ें: Mumbai Accident: मुंबई में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी की सफाई करने उतरे 5 मजदूरों का घुटा दम, पांचों की मौत

यह भी पढ़ें: Maharashtra: कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र धंगेकर ने किया पार्टी छोड़ने का एलान, शिवसेना का थामेंगे दामन

MAHARASHTRA NEWS Mumbai Crime news fact check Maharashtra Crime News mumbai mumbai news state news state News in Hindi
      
Advertisment