Mumbai Accident: मुंबई में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी की सफाई करने उतरे 5 मजदूरों का घुटा दम, पांचों की मौत

Mumbai Accident: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक दुखद हादसा हो गया. यहां एक बिल्डिंग में पानी की टंकी की सफाई करने उतरे मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में 5 लोगों की जान गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai Accident

Mumbai water tank cleaning (representative image) Photograph: (Social)

Mumbai Accident: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 5 श्रमिकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये दुखद घटना मिंट रोड पर गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास की है. बृहन्मुंबई नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह घटना रविवार दोपहर करीब 12:29 बजे हुई. उस वक्त कुछ कर्मचारी नागपाड़ा स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में एक पानी की टंकी की सफाई करने उतरे थे. 

Advertisment

जैसे ही नगर निगम अधिकारियों को इस घटना के बारे सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और श्रमिकों को पानी की टंकी से बाहर निकालना शुरू कर दिया. एक बीएमसी अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा श्रमिकों को इलाज के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों पांचों को मृत घोषित कर दिया. 

पानी में डूबकर मौत

पुलिस अधिकारी के अनुसार, पानी की टंकी निर्माणाधीन बिल्डिंग की बताई जा रही है. रविवार को सुबह 11.00-11.30 बजे के करीब यह दर्दनाक हादसा हुआ. पांचों ठेका सफाई कर्मी थे. सफाई के लिए सभी ठेका सफाई कर्मी पानी की टंकी में बेहोश हो गए थे. इसके बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. पानी की टंकी से सफाई कर्मियों को बाहर निकाला गया. जेजे अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि तफ्तीश की जा रही है कि काम के दौरान सफाई कर्मी सुरक्षा का पालन कर रहे थे या नहीं. ठेका एजेंसी की लापरवाही सामने आने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

ये है मृतकों की पहचान

  1. हसीपाल शेख-पुरुष/19 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया
  2. राजा शेख-पुरुष/20 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया
  3. जियाउल्ला शेख-पुरुष/36 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया
  4. इमांडू शेख-पुरुष/38 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया
  5. पुरहान शेख-पुरुष/31 वर्ष, भर्ती कराया गया

बता दें कि इस दुखद हादसे के बाद पांचों मजदूरों को जब अस्पताल पहुंचाया गया, तो उनमें से 4 की मौत हो चुकी थी जबकि एक को भर्ती कराया गया था. पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि की है, लेकिन बीएमसी का कहना है कि पांचों मजदूरों की जान चली गई है. 

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi mumbai news state news state News in Hindi Mumbai News In Hindi
      
Advertisment