Mumbai Fraud Case: नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया है, जहां 15 लोगों के साथ इंडियन नेवी में अधिकारी के पद पर काम दिलवाने का झांसा देकर 76 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया. पूरा मामला वर्ली कोलीवाड़ा इलाके का बताया जा रहा है.
सामने आई आरोपियों की पहचान
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार भारतीय नौसेना में अधिकारी पदों के लिए फर्जी भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरोह एक्टिव है. हालांकि, दादर पुलिस ने इन शिकायतों के आधार पर एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इन सभी की पहचान अनुज मायेकर, नितिन शेट्ये, गणेश नागरकर और श्रद्धा गोठीवरेकर के रूप में हुई है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा के रहने वाले पीड़ित मयूर मंगेश दलवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह पिछले साल दिसंबर में आरोपियों के संपर्क में आया था. आरोपियों ने उसे विश्वास दिलाया कि भारतीय नौसेना में अधिकारी पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती चल रही है और उसे नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया.
15 लोग कर चुके हैं अप्लाई
इतना ही नहीं पीड़ित दलवी ठगों की बातों में इस कदर फंस गया कि उस ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस अवसर के बारे में बता दिया. इसके बाद दलवी समेत 15 लोगों ने आवेदन करने की इच्छा जताई. दलवी ने आगे बताया कि इसके बाद सभी लोग मिलकर लगभग 76 लाख रुपए आरोपियों को दे बैठे. यह लेन-देन 5 दिसंबर, 2024 से 13 फरवरी, 2025 के बीच वर्ली कोलीवाड़ा में हुआ. लेकिन, वादा किए गए समय के बाद भी, पीड़ितों में से किसी को भी नियुक्ति पत्र या नौकरी नहीं मिली.
आरोपी मौके से फरार
पीड़ित दलवी ने आगे पुलिस को बताया कि जब उन्होंने पूछताछ की, तो आरोपियों ने उन्हें टालना शुरू कर दिया और अलग अलग बहाने बनाकर कॉल का जवाब देना बंद कर दिया. ठगे जाने का एहसास होने पर पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उनके पैसे वापस नहीं किए गए. इसके बाद पीड़ित मयूर और उसके दोस्तों ने दादर पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया और जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र धंगेकर ने किया पार्टी छोड़ने का एलान, शिवसेना का थामेंगे दामन