Maharashtra: नागपुर में उद्घाटन से पहले धंसा पुल, गुजरात के बाद ये दूसरी घटना

Nagpur News: गुजरात के बाद अब नागपुर में पुल के धंसने का मामला सामने आया है. यहां न्यू कामठी और ड्रैगन पैलेस को जोड़ने वाला पुल उद्घाटन से पहले ही धंस गया.

Nagpur News: गुजरात के बाद अब नागपुर में पुल के धंसने का मामला सामने आया है. यहां न्यू कामठी और ड्रैगन पैलेस को जोड़ने वाला पुल उद्घाटन से पहले ही धंस गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
nagpur bridge collapsed

demo image Photograph: (social)

Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को पुल धंस गया. बताया जा रहा है कि न्यू कामठी और ड्रैगन पैलेस को जोड़ने वाला पुल उद्घाटन से पहले ही धंस गया. ये पुल पिछले 5 वर्षों से बन रहा था और अब बर्बाद हो गया. इस पुल को रमानगर रेलवे क्रॉसिंग पर बनाया गया है. गुजरात के बाद ये दूसरा मामला सामने आया है.

Advertisment

बारिश से खुली पोल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला शहर के यादव नगर गवलीपुरा इलाके का है. करोड़ों रुपये की लागत से बना यह फ्लाईओवर अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हुआ था कि हालिया मूसलाधार बारिश में इसकी गुणवत्ता की पोल खुल गई. पुल की सतह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए, जिससे साफ जाहिर होता है कि निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, यह फ्लाईओवर नागपुर ग्रामीण क्षेत्र के न्यू कामठी से ड्रैगन पैलेस को जोड़ता है और बीते पांच वर्षों से निर्माणाधीन था. लेकिन उद्घाटन से पहले ही बारिश के कारण इसकी हालत खस्ता हो गई, जिससे पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.

यह भी पढ़ें: Gujarat: प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से परेशान थी युवती, 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान, ये है पूरा मामला

संबंधित विभाग की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रया

स्थानीय मीडिया के अनुसार पुल की ऊपरी परत पर डामर बिछा दिया गया था, लेकिन बारिश के पानी के कारण सतह धंस गई और नीचे की मिट्टी बाहर आ गई. इससे यह स्पष्ट होता है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले अधिकारियों और संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse: गुजरात में दर्दनाक हादसा, ब्रिज टूटने से कई वाहन नदी में गिरे, 9 की मौत, सामने आया वीडियो

इन हादसों की याद दिलाती है ये घटना

यह घटना वड़ोदरा के गंभीरा पुल हादसे और गुरुग्राम की सड़कों के धंसने की घटनाओं की याद दिलाती है, जहां हाल ही में भारी बारिश के बाद पुल और सड़कें ढह गई थीं. ये सभी घटनाएं एक बात को साफ तौर पर दर्शाती हैं कि भारत में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर अब गंभीर और जवाबदेह जांच की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: Vadodara Bridge Collapse: वडोदरा में चार दशक पुराना पुल ढह जाने से हुईं मौतों पर PM ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

यह भी पढ़ें: Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड के घर पर चला बुलडोजर, फहीम खान के भड़काऊ भाषण से हुआ था बवाल

Nagpur news in hindi Nagpur Nagpur News MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi state news state News in Hindi
Advertisment