Gujarat: अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां 21 वर्षीय युवती ने 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती को उसका प्रेमी और उसके दोस्त द्वारा न्यूड वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था. बदनामी के डर से तंग आकर युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया.
दो साल से चल रहा था प्रेम संबंध
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मृतका पिछले दो सालों से मोहित उर्फ मितराज मकवाना नामक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी. इस दौरान दोनों के बीच कुछ निजी वीडियो और फोटो बनाए गए थे. आरोप है कि मोहित ने ये आपत्तिजनक वीडियो अपने दोस्त हार्दिक रबारी को भी दे दिए.
ब्लैकमेलिंग से टूट चुकी थी युवती
मामले ने गंभीर मोड़ तब लिया जब हार्दिक ने युवती को फोन कर धमकाया. उसने कहा कि उसके पास वीडियो मौजूद हैं और अगर वह नहीं मिली तो वह वीडियो सार्वजनिक कर देगा. युवती को होटल के पास बुलाया गया था. इस धमकी के बाद युवती मानसिक रूप से टूट चुकी थी और उसने चांदखेड़ा स्थित एक बहुमंजिला इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चांदखेड़ा पुलिस ने मोहित मकवाना को आत्महत्या के लिए उकसाने और आईटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हार्दिक रबारी की तलाश जारी है और पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है.
परिजनों की मांग, आरोपियों को मिले सख्त सजा
मृतका के परिजनों का कहना है कि बेटी को मानसिक प्रताड़ना दी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहित और हार्दिक ने मिलकर उसे बदनाम करने की साजिश रची, जिससे वह तनाव में आ गई. परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस अब मोबाइल डेटा और वीडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच कर रही है. यह मामला न केवल युवाओं को सोशल मीडिया और रिश्तों में सावधानी बरतने की चेतावनी देता है, बल्कि समाज में साइबर अपराध की बढ़ती गंभीरता की ओर भी इशारा करता है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Local Election: गुजरात में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, पोलिंग बूथ जा रहे दो लोगों की मौत; 25 को रिजल्ट
यह भी पढ़ें: Gujarat Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा, एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश, कई यात्री थे सवार