/newsnation/media/media_files/2025/06/12/rp889wGbxb7X9h8PflXf.jpg)
Gujarat Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एक गंभीर विमान दुर्घटना घटी है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. यह हादसा अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में हुआ है. जहां एक विमान क्रैश हो गया और उसके बाद आग की भीषण लपटें और काले धुएं का गुबार आसमान में फैल गया. ये विमान एयर इंडिया का बताया जा रहा है. हादसा विमान के टेकऑफ के वक्त हुआ है. इस दौरान 242 यात्री होने की जानकारी सामने आई है.
हादसे के बाद मचा हड़कंप
स्थानीय निवासियों के अनुसार, विमान के क्रैश होते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. विमान के मलबे से आग की लपटें उठती देखी गईं, और काले धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था. हादसे के चलते लोगों में डर का भी माहौल है.
An Air India plane with 242 passengers onboard has crashed in Gujarat's Ahmedabad, confirms the State Police Control Room
— ANI (@ANI) June 12, 2025
More details awaited pic.twitter.com/RPAYU8KfUM
राहत और बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. आग पर काबू पाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विमान में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
लंदन जा रहा था विमान
मिली जानकारी के मुताबिक विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. बताया जा रहा है अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर में ही मेघानी नगर के नजदीक विमान क्रैश हो गया है. मेघानी नगर से विमान की दूरी 15 किलोमीटर बताई जा रही है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही यहां दमकल की 7 गाड़ियां पहुंच गईं.
PMO ने हादसे को लेकर जानकारी मांगी
वहीं BSF और NDRF की टीमों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. क्रैश प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था. विमान के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा तकनीकी खराबी या पायलट की गलती के कारण हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी. PMO ने भी हादसे को लेकर जानकारी मांगी है.