/newsnation/media/media_files/2025/03/24/xsIMhHgVgCrFMdzbXxt7.jpg)
नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड के घर पर चला बुलडोजर Photograph: (ANI)
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले सोमवार को भड़की हिंसा के मामले में प्रशासन ने अब मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान के घर पर बुलडोजर चला दिया. पुलिस बल के साथ पहुंचे बुलडोजर से फहीम खान के घर के अवैध हिस्से को तोड़ दिया. फहीम खान पर आरोप है कि उसके भड़काऊ भाषण के बाद ही लोग उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी और लोग घायल हो गए थे.थे.
दुकानों में की गई तोड़फोड़, वाहनों में लगाई आग
नागपुर हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. ये हिंसा नागपुर के महल इलाके में हुई थी. इसी इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मुख्यालय भी है. इस हिंसा में फहीम खान को मास्टरमाइंड बताया गया. जो फिलहाल जेल में बंद है लेकिन सोमवार को प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर चला दिया. बता दें कि नागपुर महानगर पालिका की टीम सोमवार सुबह बुलडोजर लेकर फहीम शमीम खान के घर पर पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया.
#WATCH | Maharashtra: Police in Nagpur arrive at the residence of Nagpur violence accused Faheem Khan, with a bulldozer. pic.twitter.com/pJenvIVcZu
— ANI (@ANI) March 24, 2025
मंगलवार को हुई थी फहीम की गिरफ्तारी
बता दें कि फहीम खान पेशे से बुर्का बेचने का काम करता है. बताया जा रहा है कि उसने उत्तेजक बयान वाले कुछ वीडियो जारी किए थे. जिन्हें सुनने के बाद लोग भड़क गए. उसके बाद उन्होंने नागपुर जमकर बवाल किया. हिंसा के अगले दिन यानी मंगलवार को फहीम खान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.
#WATCH | Nagpur: "...We had the order to investigate into a complaint. We did a proper investigation. As per Sec 53(1) of the MRTP Act (Maharashtra Regional and Town Planning Act, 1966) a notice was issued for 24 hours. As soon as the duration completed, this action was… https://t.co/9eEE1GJsAmpic.twitter.com/6edPdYfegh
— ANI (@ANI) March 24, 2025
फहीम खान समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
नागपुर में हिंसा फैलाने के आरोपा में पुलिस ने फहीम खान समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी का शहर प्रमुख भी है. ये कोई पहली बार नहीं है जब उसने भड़काऊ भाषण दिया हो. इससे पहले वह पुलिस को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका है.
केंद्रीय मंत्री गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ चुका है फरीम
बता दें कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में फहीम खान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पुलिस जांच में पता चला है कि फहीम खान ने भड़काऊ भाषण देकर एक समुदाय के लोगों को उकसाया, उसके बाद नागपुर में हिंसा भड़क गई. वह नागपुर के संजय बाग कॉलोनी यशोधरा नगर का रहने वाला है.