गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह चार दशक पुराना पुल अचानक ढह गया. इस दौरान कई वाहनों नदी में गिर गए. इस दौरान नौ लोगों की मौत हो गई. बचाव दल ने छह अन्य को बचा लिया. यह पुल बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे ढह गया. गौरतलब है कि 900 मीटर लंबा पुल वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता है. पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने हादसे के शिकार लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
घटना के बाद स्थानीय तैराक, नावें और नगर निगम की टीमें तुरंत मौके पहुंच गईं. आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र, एनडीआरएफ की टीमें और अन्य प्रशासनिक व पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं. यहां पर बचाव अभियान जारी है. अब तक नौ शवों को बरामद किया गया है. उसे चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है.
कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए
उन्होंने बताया कि यह पुल वर्ष 1985 में तैयार किया गया था. इसके रखरखाव और मरम्मत का कार्य होता रहा है. इस हादसे के पीछे सही वजह सामने नहीं आई है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल पर भेजने और जांच का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि पुल से दो ट्रक, एक बोलेरो एसयूवी और एक पिकअप वैन सहित चार वाहन गुजर रहे थे. तभी अचानक यह ढह गया. इस दौरान कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए.
पीएम मोदी का मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि काफी दुखद बताई गई है. जिन प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कमना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे'.
ये भी पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse: गुजरात में दर्दनाक हादसा, ब्रिज टूटने से कई वाहन नदी में गिरे, 9 की मौत, सामने आया वीडियो
ये भी पढ़ें: Bihar Bandh: पूर्व मध्य रेलवे पर दिखा असर, कई स्टेशनों पर ट्रेनों के सामने प्रदर्शन