Bihar Bandh: पूर्व मध्य रेलवे पर दिखा असर, कई स्टेशनों पर ट्रेनों के सामने प्रदर्शन

बिहार में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन की अन्य पार्टियों और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद और चक्का जाम किया गया।यह विरोध चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ था।

बिहार में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन की अन्य पार्टियों और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद और चक्का जाम किया गया।यह विरोध चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ था।

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
Bihar Bandh Train Affected

Bihar Bandh: बिहार में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन की अन्य पार्टियों और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद और चक्का जाम किया गया।यह विरोध चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ था। बिहार बंद का असर पूर्व मध्य रेलवे (पू.म.रे.) के कई स्टेशनों पर देखा गया जहां ट्रेनें रोकी गईं और ट्रैक और प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन हुआ।

Advertisment

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, कुल 17 स्थानों पर बंद समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इनमें से कुछ जगहों पर ट्रेनों के सामने प्रदर्शन कर रेल यातायात को कुछ देर के लिए बाधित भी किया गया।

कहां-कहां ट्रेनों के सामने हुआ प्रदर्शन और कितनी देर रोकी गईं

क्रममंडलस्टेशन/स्थान    ट्रेनसमयकितने देर रोकी गईप्रदर्शन की स्थिति
1समस्तीपुर-नरपतगंज 1321106:00 - 06:022 मिनटइंजन के सामने नारेबाजी, 20-25 लोग
2समस्तीपुर    दरभंगा(अनिर्दिष्ट)06:10 - 06:2313 मिनटनारेबाजी, 20-25 लोग
3दानापुर    बिहियां1233306:13 - 06:2310 मिनटइंजन के सामने नारेबाजी
दानापुर    बिहियां1239205:50 - 06:0515 मिनटट्रेन के सामने झंडा-बैनर, 40-50 लोग
डीडीयू     गया(अनिर्दिष्ट)06:10 - 06:2010 मिनटइंजन के सामने प्रदर्शन, परिचालन प्रभावित नहीं
6समस्तीपुर    दौरम मधेपुरा7525807:10 - 07:155 मिनटइंजन के सामने विरोध प्रदर्शन7
7समस्तीपुर    मधुबनी1467308:05 - 08:2015 मिनटइंजन के सामने झंडा-बैनर, नारेबाजी
8समस्तीपुर    दरभंगा1256507:57 - 08:1821 मिनटसर्कुलेटिंग एरिया में झंडा-बैनर, 40-50 लोग
9समस्तीपुर    थेरेबिटिया6337807:33 - 07:5017 मिनटविरोध प्रदर्शन, 15-20 लोग
10समस्तीपुर    थेरेबिटिया6337807:33 - 07:5017 मिनटविरोध प्रदर्शन, 15-20 लोग
11दानापुर    सचिवालय    63214    08:53    --प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन, 80-100 लोग
12समस्तीपुर    दरभंगा गेट सं. 261256508:20 - 09:00    40 मिनटनारेबाजी, 40-50 लोग
13डीडीयू     रफीगंज-08:25 - 08:305 मिनटसर्कुलेटिंग एरिया में नारेबाजी, 30-40 लोग
14 समस्तीपुर    परसा बरियारी6337908:48 - 09:0820 मिनट    झंडा-बैनर के साथ प्रदर्शन
15 झाझा    दानापुर-10:47    --नारेबाजी, 30-40 लोग
16समस्तीपुर    जयनगर-09:45    -नारेबाजी, 30-40 लोग
17 सोनपुर    खगड़िया    10:30 - 10:5020 मिनट7-8 लोगों द्वारा झंडा-बैनर के साथ प्रदर्शन

शांतिपूर्ण रहा विरोध, कोई हिंसा या तोड़फोड़ नहीं

रेलवे ने बताया कि पूरे विरोध के दौरान अब तक कहीं भी कोई तोड़फोड़, आगजनी या अप्रिय घटना नहीं हुई है।सभी जगह विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।समर्थकों ने स्टेशन परिसरों,इंजन के सामने और सर्कुलेटिंग एरिया में नारेबाजी और झंडा-बैनर के साथ अपनी बात रखी।

रेलवे ने स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है और कहा है कि स्थिति से समय-समय पर अवगत कराया जाएगा।रेल परिचालन कुछ स्थानों पर प्रभावित हुआ, लेकिन बड़ी क्षति की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें - Bihar Bandh LIVE: संविधान की कॉपी लेकर प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, तेजस्वी के साथ ईसी ऑफिस जाते वक्त पुलिस ने रोका

Train BIhar Bandh Bihar bandh live updates
Advertisment