Bihar Bandh: पूर्व मध्य रेलवे पर दिखा असर, कई स्टेशनों पर ट्रेनों के सामने प्रदर्शन
बिहार में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन की अन्य पार्टियों और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद और चक्का जाम किया गया।यह विरोध चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ था।
बिहार में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन की अन्य पार्टियों और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद और चक्का जाम किया गया।यह विरोध चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ था।
Bihar Bandh: बिहार में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन की अन्य पार्टियों और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद और चक्का जाम किया गया।यह विरोध चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ था। बिहार बंद का असर पूर्व मध्य रेलवे (पू.म.रे.) के कई स्टेशनों पर देखा गया जहां ट्रेनें रोकी गईं और ट्रैक और प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन हुआ।
Advertisment
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, कुल 17 स्थानों पर बंद समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इनमें से कुछ जगहों पर ट्रेनों के सामने प्रदर्शन कर रेल यातायात को कुछ देर के लिए बाधित भी किया गया।
कहां-कहां ट्रेनों के सामने हुआ प्रदर्शन और कितनी देर रोकी गईं
क्रम
मंडल
स्टेशन/स्थान ट्रेन
समय
कितने देर रोकी गई
प्रदर्शन की स्थिति
1
समस्तीपुर-नरपतगंज
13211
06:00 - 06:02
2 मिनट
इंजन के सामने नारेबाजी, 20-25 लोग
2
समस्तीपुर दरभंगा
(अनिर्दिष्ट)
06:10 - 06:23
13 मिनट
नारेबाजी, 20-25 लोग
3
दानापुर बिहियां
12333
06:13 - 06:23
10 मिनट
इंजन के सामने नारेबाजी
4
दानापुर बिहियां
12392
05:50 - 06:05
15 मिनट
ट्रेन के सामने झंडा-बैनर, 40-50 लोग
5
डीडीयू गया
(अनिर्दिष्ट)
06:10 - 06:20
10 मिनट
इंजन के सामने प्रदर्शन, परिचालन प्रभावित नहीं
6
समस्तीपुर दौरम मधेपुरा
75258
07:10 - 07:15
5 मिनट
इंजन के सामने विरोध प्रदर्शन7
7
समस्तीपुर मधुबनी
14673
08:05 - 08:20
15 मिनट
इंजन के सामने झंडा-बैनर, नारेबाजी
8
समस्तीपुर दरभंगा
12565
07:57 - 08:18
21 मिनट
सर्कुलेटिंग एरिया में झंडा-बैनर, 40-50 लोग
9
समस्तीपुर थेरेबिटिया
63378
07:33 - 07:50
17 मिनट
विरोध प्रदर्शन, 15-20 लोग
10
समस्तीपुर थेरेबिटिया
63378
07:33 - 07:50
17 मिनट
विरोध प्रदर्शन, 15-20 लोग
11
दानापुर सचिवालय
63214
08:53 -
-
प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन, 80-100 लोग
12
समस्तीपुर दरभंगा गेट सं. 26
12565
08:20 - 09:00
40 मिनट
नारेबाजी, 40-50 लोग
13
डीडीयू रफीगंज
-
08:25 - 08:30
5 मिनट
सर्कुलेटिंग एरिया में नारेबाजी, 30-40 लोग
14
समस्तीपुर परसा बरियारी
63379
08:48 - 09:08
20 मिनट
झंडा-बैनर के साथ प्रदर्शन
15
झाझा दानापुर
-
10:47 -
-
नारेबाजी, 30-40 लोग
16
समस्तीपुर जयनगर
-
09:45
-
नारेबाजी, 30-40 लोग
17
सोनपुर खगड़िया
10:30 - 10:50
20 मिनट
7-8 लोगों द्वारा झंडा-बैनर के साथ प्रदर्शन
शांतिपूर्ण रहा विरोध, कोई हिंसा या तोड़फोड़ नहीं
रेलवे ने बताया कि पूरे विरोध के दौरान अब तक कहीं भी कोई तोड़फोड़, आगजनी या अप्रिय घटना नहीं हुई है।सभी जगह विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।समर्थकों ने स्टेशन परिसरों,इंजन के सामने और सर्कुलेटिंग एरिया में नारेबाजी और झंडा-बैनर के साथ अपनी बात रखी।
रेलवे ने स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है और कहा है कि स्थिति से समय-समय पर अवगत कराया जाएगा।रेल परिचालन कुछ स्थानों पर प्रभावित हुआ, लेकिन बड़ी क्षति की कोई खबर नहीं है।