/newsnation/media/media_files/2025/07/09/gujarat-bridge-collapse-news-2025-07-09-10-33-38.jpg)
Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा जिले से एक बेहद चिंताजनक और दुखद खबर सामने आई है. वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाला गंभीरा पुल बुधवार सुबह अचानक नदी में ढह गया. यह पुल महिसागर नदी पर बना हुआ था और वर्षों से क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए आवागमन का मुख्य माध्यम था। हादसे के समय पुल पर कई वाहन मौजूद थे, जो उसके साथ ही नदी में गिर गए। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है.
हादसे के वक्त मौजूद थे कई वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल के टूटने के समय करीब 5 गाड़ियां उस पर मौजूद थीं। पुल के अचानक ध्वस्त होने से ये सभी वाहन सीधे नदी में जा गिरे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. दमकलकर्मियों की तत्परता से 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दुखद रूप से 9 लोगों की जान चली गई और कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
#WATCH | Vadodara, Gujarat | The Gambhira bridge on the Mahisagar river, connecting Vadodara and Anand, collapses in Padra; local administration present at the spot. pic.twitter.com/7JlI2PQJJk
— ANI (@ANI) July 9, 2025
आवाजाही पर पड़ा बड़ा असर
गंभीरा पुल के टूटने का सबसे बड़ा असर वडोदरा और आणंद के बीच यातायात पर पड़ा है. यह पुल इन दोनों जिलों के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग था. अब पुल के अभाव में लोगों को लगभग 40 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ेगा. पुल टूटने के बाद पुलिस ने यातायात को तुरंत डायवर्ट कर दिया है, लेकिन दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है.
प्रशासन सतर्क, जांच के आदेश
पुल के गिरने के कारणों की फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लगातार बारिश और पुल की जर्जर स्थिति इसके पीछे की वजह हो सकती है. जिला प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और प्राथमिकता के आधार पर पुनर्निर्माण की योजना भी तैयार की जा रही है.