MP Road Accident: बाइक और ट्रंप के बीच जोरदार भिड़ंत, जीजा साले की मौके पर मौत

Sagar Accident News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दुखद हादसा हो गया. यहां एक बाइक औऱ मालवाहक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते मौके पर जीजा और साले की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
sagar Road Accident

sagar Road Accident Photograph: (Social)

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सागर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मोटरसाइकिल की एक मालवाहक वाहन से जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते जीजा-साले की दर्दनाक मौत. पूरा मामला बहेरिया थाना क्षेत्र की कर्रापुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मझगंवा का है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Agra Road Accident: आगरा में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की जोरदार टक्कर, 5 की मौत, एक शख्स घायल

कैसे हुआ हादसा

पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों जीजा और साले अनिकेत अहिरवार (निवासी कर्रापुर) और राजा अहिरवार (निवासी खमरिया, रहली) मोटरसाइकिल से सागर की ओर आ रहे थे. तभी ग्राम मझगंवा के पास मालवाहक (एमपी 16 सीए 0938) से उनकी टक्कर हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि दोनों युवक सड़क किनारे पड़े थे और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में पास ही पड़ी थी. एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस, 4 की दर्दनाक मौत

मौके से चालक फरार

पुलिस ने मौके पर खड़े मालवाहक वाहन को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. वहीं इस दुर्घटना का मुख्य कारण हेलमेट न पहनना माना जा रहा है. सिर पर गंभीर चोटें लगने के कारण दोनों की जान चली गई. यदि दोनों हेलमेट पहने होते, तो शायद उनकी जान बच सकती थी. जिले में हेलमेट न पहनने की वजह से सड़क हादसों में होने वाली मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने की अपील कर रही है.  

यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: UP Accident: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, घर में जा घुसी महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार, चार की मौत

mp road accident state news MP News in Hindi Road Accident madhya-pradesh state News in Hindi
      
Advertisment