Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा दौसा जिले के धनावड़ रेस्ट एरिया के पास हुआ है. यहां चैनल 173 पर एक तेज रफ्तार कार की आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके चलते कार में सवार पति, सास और ससुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि परिवार की बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये है मृतकों की पहचान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलवा थाने के हेड कांस्टेबल धर्म सिंह का कहना है कि सभी मृतक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के रहने वाले थे. इस हादसे के बाद कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में भेज दिया. वहीं, घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक की गति धीमी थी जिस वजह से पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें घुस गई. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने अंदर फंसे लोगों को बड़ी ही मुश्किल से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: भाषा विवाद पर मारपीट मामले में मचा बवाल, गाड़ियों पर पोती कालिख, बस सेवा भी सस्पेंड
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर ट्रक की गति धीमी होने के कारण पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उससे टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करने में लग गई. वहीं इस दुखद हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी उतरी भी नहीं थी और इससे पहले ही उसके पति सहित सास-ससुर की जान चली गई. फिलहाल, इस घटना को लेकर कोलवा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: हाइवे किनारे खड़ी दो यात्री बसें बनीं आग का गोला, दोनों जलकर राख
यह भी पढ़ें: UP News: बलिया में पकड़े गये फर्जी स्वास्थ्यकर्मी, सीएमओ की जांच में खुलासा, 15 के खिलाफ FIR दर्ज