Maharashtra: भाषा विवाद पर मारपीट मामले में मचा बवाल, गाड़ियों पर पोती कालिख, बस सेवा भी सस्‍पेंड

Maharashtra: महाराष्ट्र में कर्नाटक जाने वाली बसों की सेवा निलंबित कर दी गई है. साथ ही गाड़ियों पर कालिख पोत दी गई. ये पूरा बवाल भाषा विवाद में एक बस कंडक्टर से मारपीट से जुड़ा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Maharashtra and karnataka language dispute

Maharashtra and karnataka language dispute Photograph: (Social)

Maharashtra News: बेलगावी में मराठी न बोलने पर कंडक्टर की पिटाई फिर कर्नाटक में महाराष्ट्र के बस चालक से मारपीट और अभद्रता करने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. दोनों राज्यों के बीच बस सेवाओं का निलंबन कर दिया गया है. वहीं पुणे में तो शहर के स्वर्गेट इलाके में शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन पर उतर आए और कर्नाटक नंबर प्लेट वाली बसों पर कालिख पोत दी. हालांकि, कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है.

Advertisment

इसलिए शुरू हुआ विवाद

बता दें कि इस पूरे बवाल की शुरुआत कर्नाटक के बेलगावी से हुई. यहां 22 फरवरी को कर्नाटक राज्य परिवहन निगम के बस कंडक्टर पर हमला किया गया था. कंडक्टर का आरोप है कि मराठी में जवाब नहीं देने पर कुछ लोगों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की. कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

दरअसल, कर्नाटक का बेलगावी जिला महाराष्ट्र सीमा से लगता है. पुलिस के मुताबिक, कंडक्टर पर भी पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 51 वर्षीय कंडक्टर मल्लप्पा हुक्केरी ने बताया कि सुलेभवी गांव से एक लड़की बस में चढ़ी. वह मराठी में बात कर रही थी. कंडक्टर ने बताया कि मैंने लड़की से कहा कि मैं मराठी नहीं जानता हू. मैंने कन्नड़ में बात करने को कहा. इस पर लड़की नाराज हो गई और मामूली कहासुनी ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर अचानक भीड़ सड़क पर जमा हो गई. लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया. घायल बस कंडक्टर का बेलगावी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज चल रहा है.

कन्नडा समर्थकों ने खोला मोर्चा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विवाद बढ़ने के बाद तो कन्नडा समर्थक संगठन ने मोर्चा खोल दिया. शनिवार को कर्नाटका के चित्रदुर्गा में कन्नडा संगठनों के समर्थकों ने बस कंडक्टर के समर्थन में प्रदर्शन किया और महाराष्ट्र परिवहन निगम की एक बस पर कालिख पोत दी. इस घटना से तनाव और बढ़ गया, जिसके बाद सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. फिलहाल, शनिवार रात 7 बजे से अगले आदेश तक दोनों राज्यों के बीच बस सेवा रोक दी गई है. हालात, नियंत्रण में बताए जा रहे हैं.

 

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra News in hindi ShivSena state news Karnataka state News in Hindi
      
Advertisment