Bihar News: हाइवे किनारे खड़ी दो यात्री बसें बनीं आग का गोला, दोनों जलकर राख

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में हाइवे किनारे खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते दोनों गाड़ियां आग का गोला बन गईं और धू-धू कर जलने लगीं.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में हाइवे किनारे खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते दोनों गाड़ियां आग का गोला बन गईं और धू-धू कर जलने लगीं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bihar bus burnt into ashes

bihar fire in bus Photograph: (AI image )

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क किनारे खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते दोनों बसें धू-धू कर जलने लगीं. वहीं इस घटना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस टीम पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. शुरुआती जांच में आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सामने आया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Traffic Update: आस्था के मेले में जाम का झमेला, 25 किलोमीटर तक थमा प्रयागराज, श्रद्धालु बेहाल

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित मझौलिया चौक के पास एमपीएस साइंस कॉलेज के सामने घटी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में बसों को चपेट में ले लिया. बस में आग लगने के पीछे की वजह शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि बसों के सिस्टम में खराबी आ गई होगी, जिसकी वजह से ऐसा हो सकता है. कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और लपटों के आगोश में आकर दोनों बसें जलकर राख हो गईं.

यह भी पढ़ें: Yamuna Expressway Accident: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप की ट्रक से टक्कर, तीन की मौत, कई घायल

जांच में जुटा प्रशासन

आग लगने के बारे में जैसे ही सूचना फैली, तुरंत मौके पर दमकल विभाग और पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया. इसके बाद मौके पर सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित रहा. वहीं इस आगजनी के कारण एनएच-28 पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन आग लगने के सभी संभावित कारणों की जांच करने में जुटा है.

यह भी पढ़ें: UP News: बलिया में पकड़े गये फर्जी स्वास्थ्यकर्मी, सीएमओ की जांच में खुलासा, 15 के खिलाफ FIR दर्ज

यह भी पढ़ें: Maharashtra: भाषा विवाद पर मारपीट मामले में मचा बवाल, गाड़ियों पर पोती कालिख, बस सेवा भी सस्‍पेंड

 

Bihar News muzaffarpur-news Bihar Fire News bihar accident news Muzaffarpur News in Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment