/newsnation/media/media_files/2025/02/23/PcsrcKqnXeki47qqQyt3.jpg)
Yamuna Expressway accident (AI image) Photograph: (AI image )
Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. इस भयानक दुर्घटना में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की जान चली गई, जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के अनुसार सभी घायलों का जेवर के कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:Mahakumbh Traffic Update: आस्था के मेले में जाम का झमेला, 25 किलोमीटर तक थमा प्रयागराज, श्रद्धालु बेहाल
शनिवार देर रात हुई थी दुर्घटना
पुलिस अधिकार के अनुसार शनिवार देर रात करीब 12 बजे दुर्घटना हो गई. देवबंद सहारनपुर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे एक परिवार और रिश्तेदारों की पिकअप वैन यमुना एक्सप्रेसवे पर कैंटर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ें: Haryana Accident: हरियाणा के पंचकुला में भीषण सड़क हादसा, हिमाचल प्रदेश से आ रहे चार लोगों की मौत
ये है मृतकों की पहचान
अधिकारी ने आगे बताया कि हादसे में सहारनपुर और शामली के 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतकों की पहचान साहब सिंह, रोशनी देवी और रामवती के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों में पिकअप चालक हरपाल सिंह, ओमवती और पिंकी शामिल हैं, जिनका आईसीयू में इलाज जारी है. इसके अलावा इस दुर्घटना में पूनम यशवीर, अनीता, राहुल सलोनी, नीलम और बच्चन सिंह समेत 10 लोग घायल हुए हैं.