/newsnation/media/media_files/2025/04/17/NCQNUHMZoC0zYi7WKJBa.jpg)
digvijay singh and vishwas sarang Photograph: (Social)
MP Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित एक सद्भावना सम्मेलन में भाषण देते हुए उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा, 'दंगा-फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की”, जबकि उनका आशय शायद “दंगा रोकने की पूरी कोशिश की' कहना था.
यह बयान सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया. बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर जोरदार हमला बोला है. राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने सिंह के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए तंज कसा – 'सुनिए दिग्विजय सिंह का काबुलनामा, बाबरी मस्जिद शहीद होने पर दंगे हमने करवाए.'
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Crime: पत्नी की हत्या कर बुलाया एंबुलेंस, फिर कर दिया अंतिम संस्कार, फिर भी पकड़ा गया आरोपी
दिग्विजय सिंह का बयान आपत्तिजनक
सारंग ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह का बयान बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा, 'यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस नेताओं की भूमिका हमेशा से दंगों में रही है. अब दिग्विजय सिंह खुद कबूल कर रहे हैं कि उन्होंने दंगे करवाए. यह साबित करता है कि ‘मियां दिग्गी’ दंगे भड़काने के आदि हैं.'
सुनिए दिग्विजय सिंह का काबुलनामा !
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) April 17, 2025
बाबरी मस्जिद शहीद होने पर दंगे हमने करवाए ! pic.twitter.com/LtdS3jIO3n
यह भी पढ़ें: MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़ें किसे मिली कहां की कमान
सद्भावना सम्मेलन का है मामला
बता दें कि यह बयान शाजापुर के चौबदार वाड़ी क्षेत्र में आयोजित सद्भावना सम्मेलन के दौरान आया. इस सम्मेलन में दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा सांसद के नाते भाग लिया था और सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी, तब मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष था. उस वक्त भोपाल में जो दंगे हुए, वैसा 1947 के बाद कभी नहीं हुआ था.” इसी दौरान वह बोलते हुए यह विवादित बयान दे बैठे. हालांकि, अभी तक दिग्विजय सिंह या कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस बयान को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह मुद्दा तेजी से तूल पकड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: MP News: मोबाइल छीनने पर 11 साल की बच्ची ने की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम
यह भी पढ़ें: Digvijay Singh के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज