Madhya Pradesh Crime: पत्नी की हत्या कर बुलाया एंबुलेंस, फिर कर दिया अंतिम संस्कार, फिर भी पकड़ा गया आरोपी

Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति ने पत्नी की हत्या कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया और फिर उसकी अस्थियों को चंबल नदी में बहा दिया.

Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति ने पत्नी की हत्या कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया और फिर उसकी अस्थियों को चंबल नदी में बहा दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
murder im mp

murder im mp Photograph: (प्रतीकात्मक)

Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति ने ना सिर्फ बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी बल्कि एंबुलेंस को भी बुला लिया. एंबुलेंस में पहले से मरी हुई पत्नी को बीमार बताकर बैठाकर घर से लेकर निकल गया. जिसके बाद आरोपी पति पत्नी के शव को लेकर अपने पैतृक गांव पहुंचा और पत्नी के शव का रिश्तेदार को बताए बिना अंतिम संस्कार कर दिया. 

Advertisment

पति ने की पत्नी की हत्या

अंतिम संस्कार के बाद उसकी अस्थियों को चंबल नदी में बहा दिया. आरोपी को लगा कि अब उसे कोई नहीं पकड़ पाएगा, लेकिन कहते हैं ना चोर चाहे कितनी भी सफाई तो चोरी क्यों ना करें, कोई ना कोई सबूत छोड़ ही देता है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, एक साल पहले दीनू टैगोर की शादी चंचल से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो गए. चंचल पर उसका पति और ससुरालवाले दहेज के लिए दबाव बना रहे थे.

यह भी पढ़ें- Sambhal Bawari Excavation: 15 दिन तक चले बावड़ी की खुदाई में कई रहस्य आए सामने, 250 साल पुराना मंदिर का क्या है सच?

दहेज के लिए पत्नी को सुलाया मौत के घाट

विवाहिता ने अपने मायके वालों को कई बार इसके बारे में बताया भी था. वहीं, विवाहिता के फोन से एक वीडियो भी मिला है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि उनकी जान को खतरा है. ससुरालवाले उन पर दहेज के लिए दबाव बना रहे हैं. हर रोज की तरह 31 दिसंबर को पति-पत्नी के बीच में झगड़ा हुआ और दीनू ने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद पत्नी के शव को भी ठिकाने लगा दिया. इस हत्याकांड में दीनू के पिता ने भी उसका साथ दिया.

हत्या कर अस्थियों को चंबल में बहाया

वहीं, पत्नी की अस्थियों को चंबल नदी में बहाने के बाद दीनू अगले दिन ग्वालियर वापस लौट आया और पुलिस में पत्नी की गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई. इसकी जानकारी दीनू ने अपने ससुरालवालों को भी दी. वहीं, जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उसे दीनू पर शक हुआ. चंचल के परिवारवालों ने भी बेटी की हत्या की आशंका जताई. जिसके बाद सख्ती से पुलिस ने दीनू से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दीनू और ससुर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. 

 

Crime news Latest Hindi news madhya pradesh news in hindi Madhya Pradesh crime news madhya pradesh crime state News in Hindi
      
Advertisment