Sambhal Bawari Excavation: 15 दिन तक चले बावड़ी की खुदाई में कई रहस्य आए सामने, 250 साल पुराना मंदिर का क्या है सच?

Sambhal Bawari Excavation: उत्तर प्रदेश के संभल में बावड़ी की खुदाई में हर रोज कई रहस्य सामने आ रहे हैं. हालांकि, अब खुदाई रोक दी गई है. 15 दिन तक चले इस खुदाई में कई नई चीजें सामने आई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Sambhal Bawari Excavation

Sambhal Bawari Excavation Photograph: (गूगल)

Sambhal Bawari Excavation: उत्तर प्रदेश के संभल में बावड़ी की खुदाई जारी है. खुदाई को 15 दिन हो चुके हैं. वहीं, अब खुदाई रोक दी गई है. ASI के अधिकारी ने खुदाई रुकवाते हुए कहा कि बावड़ी के अंदर की दीवारें काफी कमजोर हैं और अगर खुदाई नहीं रुकी तो दीवार गिर सकती है या धंस सकती है. जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि हिंदू संगठनों ने दावों के बाद संभल के चंदौसी क्षेत्र में राजा की बावड़ी की खुदाई शुरू की गई थी. इस खुदाई के दौरान मंदिर और कुंड मिले हैं. 

Advertisment

बावड़ी की खुदाई में 250 साल पुराना मंदिर का क्या है सच?

चंदौसी तहसील के रहने वाले स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को एक शिकायत पत्र दिया था और दावा किया था कि गणेशपुर गांव में 250 साल पुराना बांके बिहारी का मंदिर है. वहीं, इस मंदिर में एक भव्य कुंड भी है, जिसमें कुल 32 कुएं हैं. अब लोगों की मांग है कि इस मंदिर को पुनर्जीवित किया जाए और इसे एक भव्य धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाए.

खुदाई में 32 कुएं

बता दें कि मंदिर के नाम 125 बीघा जमीन है और मंदिर-कुंड 15 बीघा जमीन पर ही बना हुआ है. शेष जमीन पर अतिक्रमण किया जा चुका है. ग्रामीण की मांग है कि जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और यहां भव्य रूप से मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाए.

यह भी पढ़ें- नया साल शुरू होते ही यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 46 IAS अधिकारियों के किए ट्रांसफर

125 बीघा जमीन मंदिर के नाम

आपको बता दें कि 1720 में राजा आत्माराम के द्वारा बावड़ी का निर्माण कराया गया था. वहीं, कुछ समय बाद इस पर लोगों ने कब्जा जमा लिया. फिलहाल, बावरी की खुदाई रोक दी गई है. सीसीटीवी कैमरों से पूरे इलाके पर निगरानी रखी जा रही है. स्थिति पर कंट्रोल बनाए रखने के लिए पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई है. संभल में हर रोज खुदाई से नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसा लगता है कि संभल खुद में कई रहस्यों को समेटे हुए है.

संभल में कई रहस्य दफन

संभल उस वक्त काफी चर्चा में आया था, जब कोर्ट के आदेश पर संभल मस्जिद के सर्वे के लिए सर्वे की टीम पहुंची थी. हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका दायर कर यह दावा किया था कि संभल मस्जिद के अंदर हरिहर मंदिर है. वहीं, सर्वे की टीम पर दूसरे पक्षों के लोगों ने पत्थरबाजी कर दी थी और वहां खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद संभल में हिंसा की आग भड़क गई थी.

 

UP News up news in hindi Latest Hindi news state News in Hindi Sambhal Violence Sambhal Violence Update up Sambhal Violence Sambhal Bawari Excavation
      
      
Advertisment