नया साल शुरू होते ही यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 46 IAS अधिकारियों के किए ट्रांसफर

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए 46 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए. इनमें कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. जबकि कुछ को पद से हटा दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi transfer of IAS

योगी सरकार ने 46 आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर Photograph: (Social Media)

UP News: नए साल की शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. दरअसल, राज्य की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 46 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. जिसके तहत एक बार फिर से गृह विभाग की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद को सौंप दी गई है. वहीं दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह, वीज़ा, पासपोर्ट, सतर्कता विभाग से हटा दिया गया है. अब उन्हें प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है.

Advertisment

इन अधिकारियों को भी दी गई नई जिम्मेदारी

जबकि एल वेंकटेश्वर लू की जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी की गई है. अब वह अपने वर्तमान पद के साथ-साथ प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन-जनजाति विकास उत्तर प्रदेश प्रबंध निदेशक यूपी सिडको निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा-छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश के पद की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 से बाहर होकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

प्रमुख सचिव होम गार्ड पद से हटाए गए बीएल मीणा

इनके अलावा बीएल मीणा को प्रमुख सचिव होम गार्ड के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. उनकी जगह अब राजेश कुमार सिंह-प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही वह प्रमुख सचिव उद्यान रेशम खाद्य प्रसंस्करण पता होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें: US Plane Crash: अब अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, उड़ान के दौरान बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, कई लोगों की मौत

वहीं आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम उत्तर प्रदेश के प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है. अब उन्हें प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया.

अब ये पद संभालेंगे नरेंद्र भूषण

जबकि नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभाव से अवमुक्त कर प्रमुख सचिव प्रबुद्ध शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का प्रभार दिया गया है. वहीं आईएएस अधिकारी वीणा कुमारी मीना को प्रमुख सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज दिल्ली वालों को देंगे सौगात, चुनाव से पहले 4500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

संजय प्रसाद की बढ़ी जिम्मेदारी

वहीं आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद की जिम्मेदारियों में इजाफा किया गया है. अब वह वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव गृह गोपन वीज़ा पासपोर्ट सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

अनिल गर्ग को मिली नई जिम्मेदारी

जबकि आईएएस अधिकारी अनिल गर्ग को स्टेट नोडल ऑफ़िसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रभाग से अवमुक्त कर दिया गया है. अब उन्हें प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन प्रति भूमि विकास कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा उत्तर प्रदेश शासन अध्यक्ष पैक स्टेट नोडल अफ़सर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम की जिम्मेदारी दी गई है.

Up government state news Yogi Adityanath UP News up ias CM Yogi Adityanath UP IAS transfer state News in Hindi
      
Advertisment