PM मोदी आज दिल्ली वालों को देंगे सौगात, चुनाव से पहले 4500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM Modi: पीएम मोदी आज दिल्ली में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं. जिसके तहत प्रधानमंत्री आज दिल्ली वालों को 4500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही रोहिणी में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi delhi election campaign

PM मोदी आज दिल्ली में फूंकेंगे चुनावी बिगुल Photograph: (Social Media)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली वालों को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को राजधानी में 4500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इनमें मेट्रो समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी रोहिणी स्थित जापानी पार्क में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Advertisment

जरूरतमंद लोगों को आज फ्लैट सौंपेंगे पीएम मोदी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी में जेजे क्लस्टर में रहने वाले लोगों के लिए बनाए गए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में पात्र लाभार्थियों फ्लैट्स की चाबियां भी सौंपेंगे. बता दें कि इन नवनिर्मित फ्लैट का उद्घाटन दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से दूसरी सफल इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के पूरा होने का प्रतीक है. इस परियोजना का उद्देश्य राजधानी में जेजे क्लस्टर के निवासियों को अपना घर देने के साथ-साथ उचित सुख-सुविधाओं से सुसज्जित बेहतर और स्वस्थ जीवन देना भी है.

ये भी पढ़ें: Bangladesh ने किताबों में बदल दिया इतिहास, युनूस सरकार ने हसीना फैमिली पर की तगड़ी चोट, दुनिया हैरान!

पीएम मोदी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का भी करेंगे उद्घाटन

यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं- नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (GPRA) टाइप- II क्वार्टर का भी उद्घाटन करेंगे. बता दें कि नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने क्षतिग्रस्त हो चुके 600 से अधिक क्वार्टर्स का अत्याधुनिक वाणिज्यिक टावरों के रूप में विकास किया है. जिसमें उन्नत सुविधाओं के साथ लगभग 34 लाख वर्ग फुट प्रीमियम वाणिज्यिक स्पेस उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: 03 January 2025 Ka Rashifal: मिथुन समेत इन 4 राशि के जातकों पर आज रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें अन्य का हाल!

DU में 600 करोड़ की नई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

इसके साथ ही पीएम मोदी शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इन परियोजानाओं में पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक-एक शैक्षणिक ब्लाक शामिल है.  इसके साथ ही नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज भवन का भी उद्घाटन करेंगे. जिसमें एजुकेशन के लिए मॉर्डन सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा पीएम मोदी ग्रामीण इलाकों को दिल्ली से जोड़ने के लिए रिठाला में मेट्रो प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें: BPSC Exam Row: प्रशांत किशार के खिलाफ एक्शन की तैयारी! पटना DM ने कहा, ‘गांधी मैदान खाली करें, नहीं तो…’

      
Advertisment