US Plane Crash: अब अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, उड़ान के दौरान बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, कई लोगों की मौत

US Plane Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. जहां एक विमान उड़ान के दौरान एक व्यावसायिक इमारत से टकराकर क्रैश हो गया. हादसे में कई लोगों की जान चली गई.

US Plane Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. जहां एक विमान उड़ान के दौरान एक व्यावसायिक इमारत से टकराकर क्रैश हो गया. हादसे में कई लोगों की जान चली गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
us place crash

अमेरिका में विमान हादसा Photograph: (Social Media)

US Plane Crash: दक्षिण कोरिया के बाद अब अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये विमान हादसा साउथ कैलिफोर्निया में हुआ है. जबकि एक विमान उड़ान भरने के दौरान एक बिल्डिंग की छत से टकरा गया. उसके बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ और उसमें आग लग गई. इस विमान हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है.

उड़ान के दौरान कमर्शियल बिल्डिंग से टकराया प्लेन

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा गुरुवार यानी 2 जनवरी को हुआ. जब दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में दोपहर के समय एक सिंगल इंजन वाला विमान एक कमर्शियल बिल्डिंग से टकरा गया. इस हादसे में अब तक 2 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके चलते मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज दिल्ली वालों को देंगे सौगात, चुनाव से पहले 4500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

फुलर्टन पुलिस विभाग की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने कहा है  कि कुछ लोगों को मामूली तो कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे में घायल हुए 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. जबकि आठ लोगों को घटनास्थल पर ही चिकित्सा सुविधाएं दी गई और छुट्टी दे दी गई.

सिंगल इंजन वाला विमान हुआ हादसे का शिकार

अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन के मुताबिक, गुरुवार को हादसे का शिकार हुए विमान की पहचान सिंगल-इंजन वैन के आरवी-10 के रूप में हुई है. वहीं ऑरेंज काउंटी का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी प्रतिनिधि लू कोरेया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, विमान एक फर्नीचर निर्माण भवन में क्रैश हो गया. ये विमान हादसा डिज्नीलैंड से करीब 6 मील दूर स्थित फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुआ.

ये भी पढ़ें: सबसे बड़ा फैसला: अब मिडिल क्लास भी होंगे पीएम आवास योजना के लाभार्थी, जानें कितने लाख मिलेंगे

टेक ऑफ के एक मिनट बाद क्रैश हुआ विमान

वहीं फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने मीडिया को बताया कि गुरुवार दोपहर 2.09 बजे (स्थानीय समयानुसार) पुलिस को ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन में हादसे की सूचना मिली. इसके बाद अग्निशमन दल और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आग को बुझाया. इसके साथ ही आस-पास की दुकानों को भी खाली कराया गया. विमान हादसे के चलते एक गोदाम में भी आग लग गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में छाया घना कोहरा, सड़कों पर रेंगते दिख रहे वाहन, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

बताया जा रहा है कि इस सिलाई मशीनें और कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि विमान उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही इमारत की छत से टकराकर क्रैश हो गया. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें इमारत की छत पर गिरे विमान से धुंआ निकलता हुआ दिख रहा है.

world news in hindi World News plane crash International news in Hindi International News US Plane crash airplane crash
Advertisment