सबसे बड़ा फैसला: अब मिडिल क्लास भी होंगे पीएम आवास योजना के लाभार्थी, जानें कितने लाख मिलेंगे

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के बारे में जानकर आप जमीन से कई फीट ऊपर उछल जाएंगे. क्योंकि इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के बारे में जानकर आप जमीन से कई फीट ऊपर उछल जाएंगे. क्योंकि इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Awas Yojana Urban 2.0 Latest Update

PM Awas Yojana Latest Update: अपना आशियाना हर कोई बनाना चाहता है. जिंदगी में रोटी कपड़ा औऱ मकान ये तीन जरूरतें हर किसी की होती है. लेकिन महंगाई ने लोगों को इन जरूरतों से काफी दूर कर दिया है. एक या दो जरूरत तो पूरी हो जाती है लेकिन तीसरी यानी मकान की जरूरत पूरी करने में पूरी जिंदगी बीत जाती है. ऐसे ही लोगों को सहारा देने के मकसद से मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है. देशभर में बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ ले रहे हैं. अब इस योजना के तहत एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके तहत अब मिडिल क्लास फैमिली भी इस योजना के दायरे में आ जाएगी. जानें पूरी डिटेल. 

Advertisment

PM Awas Yojana पर बड़ा अपडेट

प्रधानमंत्री आवास योजना दो तरह से चलाई जाती है. एक पीएम आवास योजना ग्रामीण और दूसरी पीएम आवास योजना शहरी. अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पीएम आवास योजना शहरी में मिडिल क्लास फैमिली को भी शामिल किया जाएगा. इसके तहत उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 1 लाख से ज्यादा नए आवास का निर्माण किया जाएगा. 

तीन कैटेगरी में रखे जाएंगे लाभार्थी

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना के तहत अब दो की जगह कुल तीन कैटेगरी रखी जाएंगी. यानी पहली ईडब्ल्यूएस जिन्हें दु्र्बल आय वर्ग में गीना जाता है इनकी आय सालाना 3 लाख से कम होती है. इसके अलावा एलआईजी जिसमें आय 6 लाख से कम होती है, वहीं तीसरा वर्ग मध्यम वर्ग होता है जिसके तहत सालाना आय 9 लाख से कम होना चाहिए. 

इतने बड़े बनाए जाएंगे आवास

उत्तर प्रदेश यानी यूपी में पीएम आवास योजना के तहत जो घर बनाए जाएंगे उनका आकार 300 से 500 वर्ग मीटर होगा. पहली श्रेणी वाले घरों का आकार 300 वर्ग होगा, जबकि LIG श्रेणी के लिए 400 वर्ग और MIG कैटेगरी वालों के लिए जो मकान या आवास बनाए जाएंगे उनकी साइज 500 वर्ग मीटर होगी. 

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के बड़े जिलों में ज्यादा मकान बनाए जाएंगे जबकि छोटे जिलों में तुलनात्मक कम जिले बनाए जाएंगे. कुल 100000 आवासों का निर्माण पीएम आवास योजना के तहत किया जाएगा. 

2.30 लाख करोड़ रुपए आएगा खर्च

सरकार की ओर से इस योजना के तहत यूपी में 1 लाख आवास निर्माण में कुल 2.30 लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इसके साथ ही सबसे बड़ी बात जो है वह यह कि इस बार मिडिल क्लास लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आप भी इस योजना के तहत खुद को पात्र मानते हैं तो आप भी इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वेबसाइट का पता www.pmay-urban.gov.in है. यहां पर आप PMAY-U 2.0 सेक्शन में जाकर विकल्प चुन सकते हैं. यहां से आपको संबंधित सभी जानकारियां भरना होगी. जैसे आय का प्रमाण, पता और अन्य जरूरी दस्तावेज. आवेदन कब तक करना है इसकी जानकारी भी इसी पोर्टल पर मिल जाएगी. 

utility news in hindi utility trending utility news Latest Utility News latest utility news today Pm awas yojana pm awas yojana in hindi pm awas yojana eligibility PM Awas Yojana Online Latest Utility pm awas yojana status pm awas yojana beneficiary list pm awas yojana complain utility breking news PM Awas Yojana Urban Housing For All
      
Advertisment