MP News: मोबाइल छीनने पर 11 साल की बच्ची ने की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम

Chhindwara News: कुछ देर बाद जब बड़ी बहन वापस आई तो उसने दीपिका को फांसी पर लटका देखा. उसने तुरंत शोर मचाकर परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Chhindwara Suicide Case

Representational Image Photograph: (Social)

MP News: छिंदवाड़ा जिले के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सिवनी प्राणमोती काली बस्ती में रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची ने कथित तौर पर सिर्फ इस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी मां ने उससे मोबाइल फोन छीन लिया था. इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है.

Advertisment

मृतक बच्ची की पहचान दीपिका धुर्वे के रूप में हुई है, जो कक्षा 8वीं की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि उसका परिवार मूल रूप से अमरवाड़ा क्षेत्र का रहने वाला है और पिछले पांच वर्षों से सिवनी प्राणमोती में निवास कर रहा है. परिवार मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है. शनिवार को जब यह घटना हुई, उस समय दीपिका के पिता काम पर बाहर गए हुए थे और घर में मां व दो बहनें मौजूद थीं.

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, दीपिका को मोबाइल पर अधिक समय बिताने की आदत थी. इसे लेकर मां ने नाराज होकर उसका मोबाइल फोन ले लिया. इसी बात से आहत होकर बच्ची ने घर के छत पर लगे बांस में अपनी चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. उस समय उसकी बड़ी बहन घर के बाहर नहा रही थी और मां बाहर बैठी थी.

यह भी पढ़ें:  Chhindwara Crime: एमपी के छिंदवाड़ा में दिल दहालादेने वाली वारदात, परिवार के मुखिया ने 8 लोगों को काटा फिर उठाया ये कदम

जांच में जुटी पुलिस

कुछ देर बाद जब बड़ी बहन वापस आई तो उसने दीपिका को फांसी पर लटका देखा. उसने तुरंत शोर मचाकर परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया. परिजन बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने दीपिका को मृत घोषित कर दिया. कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल ने मीडिया को बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: MP News: रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, ये है मामला

यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा : कुआं धंसने से मलबे में दबे दो मजदूरों का दिखा सिर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

state news state News in Hindi madhya-pradesh MP News CHHINDWARA Chhindwara news
      
Advertisment