Sheopur News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. हालांकि, गिरोह के तीन अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
ऐसे बनाया था शिकार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला मंगलवार का है, जब शिवपुरी जिले के बैराड़ निवासी अशोक पुत्र तुलाराम धाकड़ विजयपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर दर्शन करने गया था. दर्शन के बाद लौटते समय मंदिर से कुछ ही दूरी पर उसे एक महिला लिफ्ट मांगती नजर आई. अशोक ने इंसानियत दिखाते हुए महिला को बाइक पर बैठा लिया, लेकिन कुछ दूर जंगल की ओर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे तीन लोगों ने उसे रोक लिया.
थाने में दी तहरीर
महिला और अन्य आरोपियों ने मिलकर अशोक के साथ मारपीट की और उसकी जेब से 11 हजार रुपये निकाल लिए. यही नहीं, आरोपियों ने उसे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी और 2.5 लाख रुपये की मांग करने लगे. डर और दबाव के बीच अशोक किसी तरह वहां से निकला और सीधा विजयपुर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
ये है आरोपियों की पहचान
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए छह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. मुखबिरों की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों में मुन्ना यादव निवासी सकतपुर (बैराड़, शिवपुरी), अंकेश उर्फ अनिकेत रावत निवासी बन्हेरी (आरोन, ग्वालियर) और महिला जानू उर्फ माया कुशवाह निवासी सिमरौदा (रामपुर, मुरैना) शामिल हैं.
फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस
एसपी वीरेंद्र जैन ने मीडिया को बताया कि पीड़ित अशोक ने मुख्य आरोपी मुन्ना यादव की आवाज पहचान ली, जिससे पुलिस को गिरोह तक पहुंचने में मदद मिली. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें: MP News: बकरे की बलि देने जा रहा परिवार खुद हो गया हादसे का शिकार, बच गया बकरा