MP News: बकरे की बलि देने जा रहा परिवार खुद हो गया हादसे का शिकार, बच गया बकरा

Jabalpur News: जबलपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार बकरे की बलि देने जा रहा था, लेकिन उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी.

Jabalpur News: जबलपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार बकरे की बलि देने जा रहा था, लेकिन उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jabalpur Accident

Representational Image Photograph: (Social)

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार धार्मिक अनुष्ठान के लिए बकरे की बलि देने जा रहा था, लेकिन इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हैरानी की बात यह रही कि कार में मौजूद बकरा पूरी तरह सुरक्षित बच गया.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा चरगवां थाना क्षेत्र में हुआ. सभी लोग एक धार्मिक मान्यता के चलते पास के गांव में बकरे की बलि देने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया. कार पुल से नीचे नदी में जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

दो लोगों की हालत गंभीर

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. चार शवों को बाहर निकाला गया, जबकि दो घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

चर्चा का विषय बना मामला

थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि हादसे की असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायलों के बयान के बाद ही हो पाएगा. इस हादसे के बाद मृतकों के गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण भी इस बात से हैरान हैं कि बलि के लिए ले जाए जा रहे बकरे को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन जिन लोगों ने उसे ले जाया, वो खुद जान से हाथ धो बैठे. लोग इसे ईश्वरीय लीला मान रहे हैं और तरह-तरह की चर्चाएं भी गांव में चल रही हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी या लापरवाही तो हादसे की वजह नहीं बनी.

यह भी पढ़ें: MP News: भोपाल हवाई फायरिंग मामले में एक्शन, पकड़े गए 4 आरोपी, ये है पूरा मामला

MP News MP News in Hindi madhya-pradesh madhya-pradesh-news Jabalpur Jabalpur news state news state News in Hindi
Advertisment