/newsnation/media/media_files/2025/04/11/AbOrwR14x67lllKegV8L.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के एक रिहायशी इलाके में हवाई फायरिंग करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन युवकों ने मंगलवार रात को शीतल पैराडाइज अपार्टमेंट के पास नशे की हालत में हथियार लहराते हुए तीन राउंड फायर किए थे. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.
थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 11 बजे काले रंग की थार गाड़ी अपार्टमेंट परिसर में आई. गाड़ी से उतरे 3-4 युवक पहले तो मस्ती करते हुए शोर मचाने लगे, फिर उनमें से एक ने गाड़ी से 12 बोर की रायफल निकाली और आसमान की ओर तीन फायर किए. इसके बाद सभी युवक फिर से गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए.
सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई
इस घटना का वीडियो अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था. पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की. पहले गाड़ी का नंबर निकाला गया, फिर गाड़ी मालिक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ में बाकी युवकों के नाम सामने आए, जिन्हें पुलिस ने एक-एक कर पकड़ लिया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी, एक 12 बोर की रायफल और तीन खाली कारतूस जब्त किए हैं. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि रायफल लाइसेंसी है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Bhopal News: फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग डॉक्टर का शव, बेटी ने खाया जहर, मौके से सुसाइड नोट बरामद
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
थाना प्रभारी लिल्हारे ने मीडिया को बताया कि रिहायशी इलाकों में इस तरह की हरकतें न केवल गैरकानूनी हैं. बल्कि इससे आम लोगों में दहशत फैलती है. पुलिस ने सभी आरोपियों पर आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकतों से बचें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: MP News: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बाइक को टक्कर मारती हुई ईंट के ढेर में घुसी, चालक की मौत
यह भी पढ़ें: MP News: Dog ने किया रक्तदान, Female डॉगी की बचाई जान, दिलचस्प है पूरा मामला