MP News: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बाइक को टक्कर मारती हुई ईंट के ढेर में घुसी, चालक की मौत

Agar Malwa News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती बस में एक बस चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, लेकिन यात्रियों के साथ क्या हुआ?

Agar Malwa News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती बस में एक बस चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, लेकिन यात्रियों के साथ क्या हुआ?

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
agar malwa bus driver heart attack

agar malwa bus driver heart attack Photograph: (Social)

MP News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक दर्दनाक घटना हो गई. यहां चलती बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी बाइक व ईंटों के ढेर से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई. पूरा मामला  शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चालक रईस काजी रोज की तरह यात्रियों को लेकर शुजालपुर के लिए निकला था. जब बस आगर से करीब 18 किलोमीटर दूर कानड़ क्षेत्र में पहुंची, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया. इस दौरान बस सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को कुचलते हुए ईंटों के ढेर से जा टकराई और वहीं रुक गई.

सीट पर अचेत अवस्था में मिला चालक

हादसा होते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग बस की ओर दौड़े. उन्होंने देखा कि चालक सीट पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. तुरंत लोगों ने चालक को बस से बाहर निकाला और कानड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि रईस काजी की उम्र 69 वर्ष थी.

यह भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की लेडी डॉक्टर ने किया सुसाइड, फंदे पर लटका मिला शव

किसी को नहीं पहुंची चोट

हादसे में सड़क किनारे खड़ी दो बाइकें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. बस को थाने में खड़ा कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि चालक की मौत के कारण बस पर से नियंत्रण हट गया, जिससे यह हादसा हुआ. वहीं, यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: MP News: Dog ने किया रक्तदान, Female डॉगी की बचाई जान, दिलचस्प है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: MP News: खंडवा में दर्दनाक हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आए 8 मजदूरों की मौत, पसरा मातम

 

MP News MP News in Hindi madhya-pradesh madhya-pradesh-news state news Agar Malwa state News in Hindi
      
Advertisment