Gwalior Suicide Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां गजरा राजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) के छात्रावास में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली. इस घटना को लेकर पुलिस ने रविवार को बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल, महिला डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रह रही थी और यहां अपनी मेडिकल पढ़ाई पूरी कर रही थी. पुलिस ने बताया कि फिलहाल महिला डॉक्टर की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.
परिजनों को किया सूचना
पुलिस ने बताया कि महिला डॉक्टर के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. प्रारंभिक जांच में पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह मानसिक तनाव या किसी अन्य कारण से उठाया गया कदम था.
कॉलेज प्रशासन भी सकते में
इस घटना के बाद जीआरएमसी के छात्र और शिक्षक सदमे में हैं. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह बहुत दुखद घटना है और इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को पूरा सहयोग देने की बात कही है.