MP News: Dog ने किया रक्तदान, Female डॉगी की बचाई जान, दिलचस्प है पूरा मामला
MP News: मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर शायद आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. यहां एक 4 साल के नर डॉग ने 2 साल की लैब्रा डॉगी को रक्तदान कर उसकी जान बचाई है.
MP News: यूं तो इंसानों में रक्तदान की घटनाएं आम हैं, लेकिन क्या आपने कभी पशु को ब्लड डोनेट कर किसी अन्य जानवर को नया जीवन देने की बात सुनी है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के अशोकनगर से ऐसी ही एक करुणामय और प्रेरणादायक घटना सामने आयी है. यहां एक नर डॉग ने मादा डॉग को खून दान देकर उसकी जान बचाई है. यह मामला न केवल पशु प्रेमियों के लिए है, बल्कि पशु चिकित्सा क्षेत्र में भी एक अनोखा उदाहरण बन गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अशोकनगर शहर के रहने वाले सोनू रघुवंशी की दो साल की एक मादा लैब्राडोर डॉगी है, जिसका नाम डेजी है. डेजी करीब 35 दिन की प्रेग्नेंट थी और बीते कुछ दिनों से उसके प्राइवेट पार्ट से लगातार ब्लीडिंग हो रही थी. सोनू और उनके परिवार ने तुरंत डेजी को अशोकनगर के सरकारी पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था.
Ashoknagar dog donates blood (1) Photograph: (Social)
डॉक्टरों ने डेजी की हालत को गंभीर बताया और कहा कि उसकी जान बचाने के लिए तुरंत ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत है. चूंकि जानवरों में केवल उनके ही प्रजाति का खून चढ़ाया जा सकता है, इसलिए परिवार ने तुरंत डॉग डोनर की तलाश शुरू की. इसी दौरान उन्होंने शहर के डॉग ट्रेनर हीरेंद्र रघुवंशी से संपर्क किया. वो अपने चार साल के गूगल को लेकर अस्पताल पहुंचे और उसका रक्तदान कराया.
फिलहाल, ब्लड मिलने के बाद डेजी की हालत में तेजी से सुधार हुआ और अब वह खतरे से बाहर है. इस पूरे घटनाक्रम में पशु चिकित्सकों की टीम की भूमिका सराहनीय रही. डॉगी के मालिक ने भी राहत की सांस ली और बताया कि यह एक भावुक अनुभव था जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे.