Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा से बेहद अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. परिजन ने पुलिस को बताया कि युवक इलाज कराने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन लौटा नहीं. इसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई और इस फर्जी अपहरण का खुलासा कर दिया. युवक को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसे हुआ पर्दाफाश
पूरा मामला रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार, युवक अपने घर से इलाज कराने की बात कहकर निकला था, लेकिन समय पर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसी दौरान युवक के परिजनों को एक अनजान नंबर से कुछ तस्वीरें और मैसेज मिले. इन तस्वीरों में युवक को हथियारबंद लोगों के बीच हाथ-पैर बंधे हुए दिखाया गया था. साथ ही अपहरणकर्ताओं ने युवक को रिहा करने के बदले 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की.
ऐसे खुली साजिश की पोल
परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. पुलिस को युवक के मोबाइल की लोकेशन संदिग्ध लगी, जो बार-बार बदल रही थी. इसके बाद साइबर सेल की मदद ली गई और युवक के कॉल डिटेल्स व लोकेशन की गहराई से जांच की गई. जब पुलिस ने उस स्थान पर छापा मारा, जहां से फिरौती के मैसेज भेजे गए थे, तो सभी हैरान रह गए. वहां युवक अकेला बैठा मिला, और अपहरण जैसा कोई मामला नहीं था. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने सच्चाई उगल दी. उसने स्वीकार किया कि उसने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी.
सामने आया ये सच
पुलिस अधिकारी के अनुसार युवक पूछताछ बताया कि उसने एक गाड़ी फाइनेंस कराई थी, जिसकी 60 हजार किस्त भरनी थी. इसके अलावा पैसे मिलने पर एक छोटी सी जमीन भी खरीदना चाहता था, इसलिए उसने ये फर्जी अपहरण का खेल रचा था. फिलहाल, युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की लेडी डॉक्टर ने किया सुसाइड, फंदे पर लटका मिला शव
यह भी पढ़ें: MP News: दमोह में अंडा विक्रेता के नाम पर IT का नोटिस, 6 करोड़ रुपए जीएसटी बकाया, सदमे में परिवार