/newsnation/media/media_files/2025/03/30/gQ0ylH82K0pkasU3RqtA.jpg)
Damoh IT Notice to Egg seller Photograph: (Social)
MP News: मध्य प्रदेश के दमोह में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अंडा विक्रेता के नाम पर दिल्ली में करोड़ों का कारोबार करने वाली फर्जी कंपनी का खुलासा हुआ है. इस मामले ने न केवल स्थानीय लोगों बल्कि प्रशासन को भी हैरत में डाल दिया है. आयकर विभाग ने 50 करोड़ रुपये के टर्नओवर और 6 करोड़ रुपये के बकाया जीएसटी को लेकर संबंधित व्यक्ति को नोटिस भेजा है.
यह भी पढ़ें: MP News: सतना में सामने आया प्रशासन का अमानवीय चेहरा, देखकर फूटा लोगों का गुस्सा
ये है पूरा मामला
दमोह के निवासी और पेशे से अंडा विक्रेता युवक को हाल ही में आयकर विभाग से एक नोटिस मिला, जिसमें बताया गया कि उसके नाम पर दिल्ली में एक कंपनी पंजीकृत है, जिसने 2022 से 2024 तक करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार किया. यह कंपनी चमड़ा, लकड़ी और आयरन का व्यापार कर रही थी. इतना ही नहीं, इस कंपनी पर 6 करोड़ रुपये का जीएसटी भी बकाया है. जब युवक को यह जानकारी मिली, तो वह हैरान रह गया. उसका कहना है कि उसने कभी दिल्ली की यात्रा भी नहीं की, तो उसके नाम पर यह कंपनी कैसे बनी, उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: MP Salary: 24 हजार बढ़ी सांसदों की सैलरी, पेंशन में भी छह हजार का इजाफा
सदमे में परिवार
इस खुलासे के बाद से युवक और उसके परिवार को झटका लगा है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी इतनी बड़ी राशि नहीं देखी, फिर भी उनके नाम पर इतनी बड़ी कंपनी चलाई जा रही थी. पीड़ित युवक ने प्रशासन से मामले की गहराई से जांच करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यह मामला साइबर फ्रॉड और फर्जी दस्तावेजों के उपयोग से जुड़ा हो सकता है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: MP News: गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने वाले युवक ने की खुदकुशी, ट्रेन से कटकर दी जान
यह भी पढ़ें: MP: 9 साल के बच्चे का चारा मशीन में अलग हुआ पंजा, सात घंटे चला ऑपरेशन, डॉक्टर ने दोबारा जोड़ा कटा हाथ