MP News: सतना में सामने आया प्रशासन का अमानवीय चेहरा, देखकर फूटा लोगों का गुस्सा

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से प्रशासन की एक शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जिसके बाद लोगों का पुलिस पर गुस्सा फूट पड़ा.

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से प्रशासन की एक शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जिसके बाद लोगों का पुलिस पर गुस्सा फूट पड़ा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Satna News

Satna garbage carrying dead body Photograph: (Social)

MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से प्रशासन की एक शर्मनाक हरकत देखने को मिली. यहां पुलिस का ऐसा अमानवीय चेहरा देखने को मिलेगा ये किसी ने सोचा नहीं था. पूरा मामला सतना के मैहर थाना क्षेत्र के गोलामठ इलाके का है, जहां अबेर गांव निवासी गुड्डू कोल (40-45 वर्ष) ने बिजली के खंभे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन इस दुखद घटना के बाद पुलिस के असंवेदनशील रवैये ने लोगों को आक्रोशित कर दिया.

Advertisment

शव को अस्पताल ले जाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था नहीं की गई. इसके बजाय, पुलिस ने नगर पालिका की कचरा उठाने वाली गाड़ी में शव डालकर अस्पताल भेज दिया. यह देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस की लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए.

यह भी पढ़ें: Rajgarh Murder Case: राजगढ़ में अंधविश्वास बना मौत की वजह, टोने-टोटके के शक में बुजुर्ग की ले ली जान

मानसिक हालत थी खराब

परिजनों के अनुसार, गुड्डू कोल मानसिक रूप से विक्षिप्त था और बुधवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गया था. कुछ घंटे बाद उसका शव गोलामठ मंदिर के पास बिजली के खंभे से लटकता मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में 9 साल बाद होंगे प्रमोशन, इंतजार में एक लाख कर्मी हो चुके हैं रिटायर

लापरवाही पर लोग आक्रोशित

लोगों का कहना है कि शव वाहन उपलब्ध न होने पर भी पुलिस को कोई सम्मानजनक विकल्प तलाशना चाहिए था. शव को कचरा गाड़ी में डालना अमानवीयता की पराकाष्ठा है. इस मामले में पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: MP News: मऊगंज हिंसा मामले में आया CM मोहन यादव का बयान, कहा- जान गंवाने वाले ASI को मिलेगा शहीद का दर्जा

शचौकी प्रभारी महेंद्र गौतम ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और आत्महत्या कर ली थी. शव को अस्पताल ले जाने के लिए कोई अन्य वाहन उपलब्ध नहीं था, इसलिए नगर पालिका की गाड़ी का उपयोग किया गया.

यह भी पढ़ें: MP News: तालाब में डूब रहे थे दो बच्चे, बचाने के लिए कूदा युवक, तीनों की मौत

MP News madhya-pradesh MP Satna News state news state News in Hindi
      
Advertisment