MP News: तालाब में डूब रहे थे दो बच्चे, बचाने के लिए कूदा युवक, तीनों की मौत

Maihar News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तालाब में डूबकर दो नाबालिग समेत 3 लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया.

Maihar News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तालाब में डूबकर दो नाबालिग समेत 3 लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Maihar Accident

Maihar Accident Photograph: (Social)

MP News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तालाब में डूबने से दो नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना शनिवार दोपहर अमरपाटन थाना क्षेत्र के खरमसेड़ा गांव स्थित बादल टोला तालाब की बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि चार नाबालिग बच्चे तालाब में नहा रहे थे,जबकि पास में एक युवक भैंस चरा रहा था. 

Advertisment

बचाने की कोशिश में डूबा युवक

इस बीच नहाने के दौरान चारों बच्चे डूबने लगे. चारों को डूबता देख युवक तुरंत तालाब में कूद गया और उसने दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन जब वह बाकी दो बच्चों को बचाने गया, तो वह खुद भी पानी में डूब गया. इस हादसे में मृतकों की पहचान शिवांशु केवट (14), भागवत केवट (10 ) और दिलीप उर्फ गुड्डू द्विवेदी (28) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: MP News: चंबल के बीहड़ों में लहलहाएगी फसल, मोहन सरकार ने उठाया खास कदम

होली पर पसरा मातम

इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. होली के रंग खेलने के बाद बच्चे तालाब में नहाने गए थे. गांव में अगले दिन भी रंग खेलने का उत्साह था लेकिन इस घटना के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. उनका रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: MP News: पोते की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सके दादा, जलती चिता में कूदकर दी जान

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही अमरपाटन SHO केपी त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए अमरपाटन मर्चुरी भेजा. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: MP News: झाबुआ में डीजे संचालकों ने नेशनल हाइवे पर मचाया उत्पात, पुलिस पर किये पथराव, तनावपूर्ण हालात

यह भी पढ़ें:  MP News: एमपी में किसानों को 5 रुपये में मिलेगा बिजली का कनेक्शन, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

 

MP News MP News in Hindi Satna News Satna MP Accident news Maihar Mandir
      
Advertisment