/newsnation/media/media_files/2025/03/02/yUs0AOdjirCsox646WPV.jpg)
CM Mohan Yadav Photograph: (Social)
MP News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई बड़े ऐलान किये हैं. अगर आप भी एमपी के निवासी हैं तो ये आपके लिए बड़े काम की खबर है. यहां प्रदेश के किसान भाइयों को अब महज 5 रुपये में बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार 02 मार्च को इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी और सड़क की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें:Lucknow Crime News: नाबालिग लड़की से घर में घुसकर युवक करने लगा जबरदस्ती, आहत पीड़िता ने लगा ली खुद को आग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में रविवार 02 मार्च को सीएम निवास में 'किसान आभार सम्मेलन' का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने किसान भाई-बहनों से आत्मीय संवाद किया और उनकी बेहतरी के लिए घोषणाएं की.
प्रदेश के किसानों को 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन देने की घोषणा करता हूँ... pic.twitter.com/XXAN72Ykte
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 2, 2025
सिंचाई के लिए किसानों को मिलेगा सौर पंप
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सिंचाई के लिए सौर पंप के माध्यम से किसानों को बिजली संबंधी परेशानियों से मुक्ति दिलाना चाहती है. उन्होंने कहा, 'अगले तीन सालों में किसानों को 30 लाख सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. सरकार किसानों से सौर बिजली खरीदेगी.'
यह भी पढ़ें:Agra Road Accident: आगरा में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की जोरदार टक्कर, 5 की मौत, एक शख्स घायल
कब शुरू होगी योजना
किसानों को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्युत वितरण कंपनी जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतारने वाली है. उन्होंने कहा, 'जिन किसानों के पास स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें पांच रुपये में यह सुविधा दी उपलब्ध करवाई जाएगी. हम किसानों का जीवन बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: UP News: वरमाला पर दुल्हन ने दूल्हे पर कर दी थप्पड़ की बौछार, बारातियों में मच गया बवाल, 10 से अधिक घायल
यह भी पढ़ें:Mumbai Crime News: दस करोड़ की कोकीन से भरे 100 कैप्सूल निगल गई महिला, ऐसे खुली तस्करी की पोल