Mumbai Drugs Seized: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने कोकीन से भरे एक नहीं दो नहीं बल्कि 100 कैप्सूल निगल लिये. पूरा मामला तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है. यहां डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक ब्राजीलियाई महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने कोकीन वाले 100 कैप्सूल निगल लिए थे. आरोप है कि वह भारत में ड्रग्स की स्मगलिंग करने की कोशिश कर रही थी. इन कैप्सूल के अंदर 1,096 ग्राम कोकीन पाई गई, जिसकी बाजार में कीमत 10.96 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो DRI अधिकारियों का कहना है कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि साओ पाउलो (ब्राजील) से एक महिला मुंबई आने वाली है, जो कि ड्रग्स तस्करी का हिस्सा हो सकती है. इसी सूचना के आधार पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने महिला को हिरासत में ले लिया. हालांकि, शुरुआती तलाशी में उसके पास से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ, लेकिन जब अधिकारियों ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने की बात को कबूल किया.
10 करोड़ से अधिक है कीमत
इसके बाद महिला को तुरंत एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने 100 कैप्सूल्स बाहर निकाले. इनमें कुल 1,096 ग्राम कोकीन थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10.96 करोड़ आंकी गई है. यानी महिला ने 10 करोड़ की कीमत के कोकीन की तस्करी की कोशिश की. डीआरआई अधिकारियों ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत इन ड्रग्स को जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया.
कहां तक जुड़े हैं तस्करों के तार
फिलहाल तस्करी के इस मामले को लेकर आगे की जांच कार्रवाई जारी है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में मालूम चल सके. डीआरआई का कहना है कि, कोकीन की तस्करी में शामिल गिरोह एयर ट्रैवलर्स का उपयोग करते हैं, जिन्हें 'ड्रग म्यूल्स' भी कहा जाता है. ऐसे तस्कर अक्सर आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और पैसों के लालच में आकर इस तरह की अवैध गतिविधियों का हिस्सा बनते हैं और आखिर में आकर फंस जाते हैं. अब इस महिला की भी गिरफ्तार की गई है. उससे पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर कहां तक ये नेटवर्क फैला हुआ है.