Jharkhand Road Accident: झारखंड के पलामू में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बांदूबार सरैया में एक कार पेड़ से टकरा गई, जिसके चलते मौके पर ही दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन सभी लोग कार में सवार होकर एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड से केरल भागा कपल, मस्जिद में रचाई शादी, अब सुरक्षा की लगा रहे गुहार
ऐसे हुई थी दुर्घटना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये दुर्घटना पांकी मेदिनीनगर रोड पर बांदूबार सरैया में हुई है. पुलिस का कहना है कि यहां पांकी के तरफ से एक तेज रफ्तार कार गुजर रही थी, तभी असंतुलित होकर कार पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में मौके पर ही दो चचेरे भाईयों ने दम तोड़ दिया, जिनकी पहचान नंदेश भुईयां और अवधेश भुईयां के रूप में हुी है जो कि पांकी थाना क्षेत्र के हुरलौंग के रहने वाले थे. जबकि राकेश, काशी और कार का ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. तीनों में से राकेश और काशी लेस्लीगंज के रहने वाले हैं जबकि ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार गेठा गांव के निवासी हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड के इनामी नक्सली की बिहार में हत्या, दे चुका है कई बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम
घायलों को किया यहां रेफर
पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद तीनों जख्मी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल रेफर किया गया है. पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य लोग जख्मी हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने अरेस्ट किए 6 आरोपी, बरामद की ये चीजें
यह भी पढ़ें: Jharkhand Road Accident: रांची में बाइक सवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत