Jharkhand Naxalite Killed: झारखंड के 10 लाख के इनामी नक्सली सुनील उर्फ विवेक यादव की बिहार के गया में हत्या कर दी गई. आरोप है कि नक्सली दोनों राज्यों में कई बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम दे चुका है. सुनील उर्फ विवेक का मंगलवार को बिहार के गया के डुमरिया थाना क्षेत्र से शव की बरामदगी की गई थी. पुलिस के अनुसार उसे गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था.
यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2025: परीक्षा में नकल करने वालों पर नहीं होगी FIR, नियमों में आये ये बदलाव
एसपी ने की हत्या की पुष्टि
इस संबंध में पलामू एसपी रेशमा रमेशन का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि सुनील के खिलाफ पलामू में नक्सली हमले के आरोप में कई एफआईआर दर्ज हैं. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, इस बीच उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: महाशिवरात्रि पर हजारीबाग में बवाल, भिड़े दो समुदाय, फूंकीं गाड़ियां और दुकान
कौन था विवेक ?
बता दें कि सुनील उर्फ विवेक बिहार के गया के कोठी के इलाके का रहने वाला था. वह माओवादियों का जोनल कमांडर था. इसके अलावा उसके ऊपर झारखंड की सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस के मुताबिक झारखंड और बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की कमान सुनील संभालता था. पलामू, चतरा और बिहार के गया सीमावर्ती इलाके में उसकी सक्रियता थी. सुनील उर्फ विवेक पर झारखंड के पलामू, चतरा और लातेहार में कई बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था. वर्षों से झारखंड पुलिस सुनील उर्फ विवेक की तलाश में जुटी थी.
कई बड़ी नक्सल घटना को दे चुका है अंजाम
बताया जा रहा है कि 2013-14 में पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया के इलाके में माओवादियों ने टीएसपीसी के 15 सदस्यों की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का हिस्सा सुनील विवेक भी था. 2016-17 में पलामू के कालापहाड़ के इलाके में लैंड माइंस विस्फोट में पुलिस के सात जवान शहीद हुए थे. वहीं 2016-17 में ही बिहार के गया और औरंगाबाद सीमा पर हुए नक्सली हमले में कोबरा के 10 जवान शहीद हुए थे. इन घटनाओं में मुख्य आरोपी के रूप में सुनील विवेक का नाम भी शामिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा पत्नी को भारी, पति ने हत्या कर जला डाला शव
यह भी पढ़ें: Haryana News: पुलिसिया टशन के चक्कर में युवक के गये 35 हजार, ये है पूरा मामला