/newsnation/media/media_files/2025/02/26/z5T6JnXU5320uOm9rl9E.jpeg)
hazaribagh clash Photograph: (news nation)
Jharkhand Crime News: झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्रि के मौके पर बवाल मच गया. यहां दो गुटों में ऐसी हिंसक झड़प हुई कि कहीं पथराव तो कहीं आगजनी देखने को मिली. पूरा मामला इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव का है. इस उपद्रव में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार उपद्रवियों ने दोपहिया और तिपहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी. साथ ही तीन बाइक और एक कार को आग के हवाले कर दिया. हालात तनावपूर्ण हो गए थे, लेकिन पुलिस ने बाद में स्थिति को पर काबू पा लिया है.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम महास्नान, संगम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अलर्ट मोड में प्रशासन
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार पूरा विवाद झंडा और लाउडस्पीकर लगाने से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि यहां एक समुदाय के लोग महाशिवरात्रि के मौके पर झंडा और चोंगा (लाउडस्पीकर) लगाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान ही दो समुदाय आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से काफी पथराव हुआ.
इस झड़प के दौरान दो मोटर साइकिल, एक गाड़ी, एक टेंपो और कई दूसरी गाड़ियां में आग लगा दी गई. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने एक दुकान को भी फूंक दिया. झड़प में कुछ लोगों को चोटें भी पहुंची है, जिनका हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. फिलहाल, हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक ने बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Noida Crime News: बैंककर्मी की हत्या के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया बदमाश
पुलिस ने की ये अपील
इस खूनी संघर्ष के बाद IPS श्रुति अग्रवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इलाके में शांति दोबारा से स्थापित कर ली गई है. पुलिस ने आगे कहा कि लोगों को त्योहार अच्छे तरीके और प्रेम भाव से मनाना चाहिए. सभी को मिलकर काम करना चाहिए ताकि लोगों को बिना मतलब किसी तरह की परेशानी न झेलना पड़े.
यह भी पढ़ें:Bihar: दरवाजा खोलते ही होने लगी फायरिंग, बिहार में सांसद के प्रतिनिधि पर हमला
यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2025: परीक्षा में नकल करने वालों पर नहीं होगी FIR, नियमों में आये ये बदलाव