Bihar: दरवाजा खोलते ही होने लगी फायरिंग, बिहार में सांसद के प्रतिनिधि पर हमला

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वैशाली सांसद के प्रतिनिधि के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है.

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वैशाली सांसद के प्रतिनिधि के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hazaribagh Crime

Demo pic Photograph: (Social)

Bihar Crime  News: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने मुजफ्फरपुर में वैशाली सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि अनिस शाही के घर पर बुधवार को गोलियां बरसा दी. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैल गई. पूरा मामला सहिला रामपुर गांव का बताया जा रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम महास्नान, संगम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अलर्ट मोड में प्रशासन

ये है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक दो लोग बाइक पर सवार होकर रामपुर में वीना देवी के प्रतिनिधि अनीश के घर आते हैं. इसके बाद एक अपराधी हेलमेट पहने हुए उनके घर की घंटी बजाता है, जैसे ही घंटी की आवाज सुनकर अनिस शाही बालकनी से दरवाजे की तरफ देखते हैं तो दूसरा अपराधी उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है.  इसके बाद दोनों अपराधी मौके से भाग जाते हैं. हालांकि, गनीमत रही कि इस हमले में अनीश शाही बाल-बाल बच गए. वारदात का पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Noida Crime News: बैंककर्मी की हत्या के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया बदमाश

पुलिस कर रही है जांच

वहीं, पुलिस अब इस घटना को लेकर जांच में जुटी हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि जैसे पुलिस को इस वारदात की जानकारी मिली वैसे ही टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके बाद मामले की छानबीन करने लगी. हालांकि, फायरिंग के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.

फिलहाल, फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई है. इसके अलावा जांच में जुटी पुलिस ने इस फायरिंग केस को लेकर CCTV फुटेज को कब्जे में ले लिया है. साथ ही हर एंगल से मामले की तहकीकात भी कर रही है. दूसरी ओर सांसद प्रतिनिधि अनिस शाही इस हमले को सुनियोजित साजिश बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2025: परीक्षा में नकल करने वालों पर नहीं होगी FIR, नियमों में आये ये बदलाव

यह भी पढ़ें: UP Accident: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, घर में जा घुसी महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार, चार की मौत

Bihar News muzaffarpur-news Bihar Crime News Vaishali News Muzaffarpur News in Hindi state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment